Rajasthan Elections Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के फाइनल आंकड़े हुए जारी, BJP के खाते में गई 115 सीटें
Rajasthan Assembly Elections Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए हैं. इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है तो कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है.
Rajasthan Elections: निर्वाचन आय़ोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं. यहां 115 सीटों के साथ बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है जबकि कांग्रेस (Congress) ने 68 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. उदयपुरवाटी सीट से भगवाना राम सैनी- आगे चल रहे हैं. उधर, कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस्तीफा दे दिया. इस चुनाव में जहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है तो विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोशी समेत कई कैबिनेट मंत्री चुनाव हार गए हैं.
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने तीन, बीएसपी ने दो, राष्ट्रीय लोक दल ने एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट हासिल की है. वहीं, 8 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. उदयपुरवाटी से कांग्रेस भगवाना राम सैनी आगे चल रहे हैं.
बीजेपी सात में तीन सांसद को मिली हार
चुनाव में उतरे बीजेपी के सात में से चार सांसद जीते जबकि तीन हार गए. पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट पर 71,368 वोटों के भारी अंतर से जीतीं. दो बार के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी को 50,167 वोटों के अंतर से हराकर झोटवाड़ा सीट जीती. तिजारा सीट पर चुनाव लड़े अलवर सांसद बाबा बालक नाथ 6,173 वोटों से जीते. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को हराया. राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने भी सवाई माधोपुर सीट 22,510 के अंतर से जीती. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अबरार को हराया, जो मुख्यमंत्री के सलाहकार थे. वहीं, सांसद नरेंद्र कुमार, भागीरथ चौधरी और सांसद देवजी चुनाव हार गए.
8 निर्दलियों को मिली जीत
बीजेपी के चार बागियों समेत कुल आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के बागी चंद्रभान आक्या चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते हैं. बीजेपी के एक और बागी रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार फतेह खान को 3,950 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. इसी तरह डीडवाना सीट पर पूर्व मंत्री यूनुस खान 92,392 वोटों से जीते. बीजेपी की एक अन्य बागी रितु बनावत ने बयाना सीट पर जीत हासिल की. वहीं सांचौर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ में गणेश राज बंसल और भीलवाड़ा में अशोक कुमार कोठारी को जीत मिली है.
सीएम गहलोत के इन मंत्रियों को जनता ने नकारा
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल समेत कई दिग्गज मंत्री विधानसभा चुनाव हार गए.खाजूवाला सीट पर बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल ने गोविंद मेघवाल को 17374 मतों से हराया. चुनाव हारने वाले अन्य मंत्रियों में भंवर सिंह भाटी (कोलायत), विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर),रमेश चंद मीणा (सपोटरा),सालेह मोहम्मद (पोकरण) और उदयलाल आंजना (निम्बाहेड़ा) रहे. इसके अलावा प्रताप सिंह खाचरियावास (सिविल लाइंस) और बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम) को भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, जाहिदा खान कामां सीट पर ,मंत्री शकुंतला रावत बानसूर पर, भजन लाल जाटव वैर में, ममता भूपेश सिकराय में, परसादी लाल मीणा लालसोट में, सुखराम बिश्नोई सांचौर में, रामलाल जाट मांडल में, प्रमोद जैन भाया अंता में और राजेंद्र यादव कोटपूतली में चुनाव हार गए.
सीएम गहलोत समेत ये मंत्री जीते
उधर, सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र राठौड़ को 26396 वोटों के अंतर से हराया. हिंडोली सीट पर मंत्री अशोक चांदना ने 45004 वोटों से जीत दर्ज की. मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर सीट 2486 वोटों के मामूली अंतर से जीती. मंत्री ब्रजेंद्र ओला (झुंझुनू), सुभाष गर्ग (आरएलडी/भरतपुर), मुरारी लाल मीणा (दौसा), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा) और महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा) ने भी जीत दर्ज की.