Rajasthan Election 2023: राजस्थान में एक चरण में विधानसभा का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. समाजसेवी और उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला भीलवाड़ा में मतदान करने के लिए दिल्ली से चार्टर प्लेन से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे और इसके बाद सड़क मार्ग से सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में अपना वोट डाला.


इसके उपरांत स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के तहत संचालित रसोई गायत्री आश्रम भीलवाड़ा में जाकर अपने साथियों और मित्र गणों के साथ एक रुपए में उनके द्वारा चलाई जा रही रसोई में भोजन किया. इस अवसर पर उद्योगपति रिजू  झुनझुनुवाला ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए वह सदैव कटिबंध हैं और जो भी व्यक्ति अच्छे काम कर रहे हैं उनके साथ जुड़कर और अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे.


भीलवाड़ा के विकास में उनकी औद्योगिक समूह भीलवाड़ा ग्रुप द्वारा गत कई वर्षों से विकास कार्यों में योगदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त जवाहर फाउंडेशन द्वारा 10 रसोई संचालित है और अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे. इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे गुलाबपुरा यूनिट के हेड नरेश बहेरिया मंडपम के प्लांट हेड एसके मित्तल कान्या खेड़ी यूनिट से विनीत अग्रवाल पंकज खंडेलवाल झुनझुनुवाला के ओएसडी रजनीश वर्मा लोकेंद्र पांडेया हारून रंगरेज राकेश मानसिंहका मोहित गोस्वामी आरके जैन जुगल बंजारा मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे.


सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं


रिजू झुनझुनवाला राजस्‍थान की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक के दामाद हैं. भीलवाड़ा के बड़े बिजनेसमैन हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में अजमेर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, मगर बीजेपी प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. निर्वाचन अजमेर उत्तर क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ा था अजमेर उत्तर क्षेत्र के कुल मतदाता 206073 है जिसमें से 131356 वोट पड़े थे जिसमें बीजेपी प्रत्याशी वासुदेव देवनानी विजेता रहे थे वहीं द्वितीय स्थान पर महेंद्र सिंह रलावता थे और तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला रहे थे. वैसे इन्होंने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से टिकिट मांगा था लेकिन उत्तर अजमेर से 2018/19 में लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए थे.


कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ा था


कांग्रेस नेता रहे रिजु झुनझुनवाला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. झुनझुनवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ट्वीट कर अपना इस्तीफा भेजा था. झुनझुनवाला ने 2019 में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राजस्थान में कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी. उद्योगपति और कांग्रेस नेता रिजू झुनझुनवाला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. झुनझुनवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ट्वीट कर अपना इस्तीफा भेजा था.


(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत, वसुंधरा, पायलट, शेखावत ने डाले वोट, जानें किस दिग्गज ने कहां किया मतदान?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply