Rajasthan: CWC में शामिल होने के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'कांग्रेस की विचारधारा...'
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी भूमिका दी है. इसके बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) में शामिल किया गया है. सचिन पायलट ने इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. साथ ही कहा कि वह पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे.
सचिन पायलट ने कांग्रेस की ओर से उनका नाम घोषित किए जाने के बाद ट्वीट किया, ''कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का सदस्य बनाए जाने पर मैं आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं. हम सभी कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा को सशक्त करते हुए उसे और अधिक मजबूती से जन-जन तक पहुंचाएंगे.''
नाराजगी दूर करने पार्टी का बड़ा दांव
ऐसा माना जा रहा है कि सचिन पायलट की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत और उनके बीच लंबे समय तक तनातनी रही है. चुनाव से पहले पार्टी में एकजुटता बनाने के लिए दोनों को दिल्ली बुलाकर बैठक की गई थी. इसके बाद पार्टी की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि राजस्थान कांग्रेस में अब सबकुछ ठीक है. यहां तक कि सचिन पायलट ने भी इस बैठक के बाद कहा था कि पार्टी एकजुट होकर राजस्थान चुनाव में लड़ेगी.
नई टीम में ये चेहरे भी
कांग्रेस की नई टीम में राजस्थान से सचिन पायलट समेत चार चेहरों को शामिल किया गया है. इनमें भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्र जीत सिंह मालवीय और हरीश चौधरी का नाम शामिल है. वहीं, हरीष चौधरी ने लिस्ट जारी होने पर ट्वीट किया, ''सभी नवनियुक्त CWC सदस्यों को बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि हम सभी कांग्रेस जन मिलकर, जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल होंगे. मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी और पार्टी नेतृत्व का अभिनंदन करता हूं.''
ये भी पढ़ें- Exclusive: राजस्थान चुनाव में सर्वे के लिए उतरे 200 BJP विधायकों में गुजरात आगे, यूपी दूसरे नंबर पर