Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस (Congress) नेता और टोंक से प्रत्याशी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है लेकिन इस बार हमलोग दृढ़-संकल्प हैं क्योंकि पांच साल जो हमारी सरकार ने काम किया और जो अगले पांच साल के लिए हमने रोडमैप रखा है, लोगों को सही से समझ आ रही है. दूसरी तरफ बीजेपी राजस्थान में विपक्ष के रूप में गायब रही है. यहां तक कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हर मोर्चे पर विफल रही है. 


टिकट बंटवारे के मुद्दे पर यह बोले सचिन पायलट
पायलट ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ''कई सर्वेक्षणों और नेताओं की राय के बाद हमने जीतने की संभावना के आधार पर टिकट दिया. हर किसी को संतुष्ट करना संभव नहीं है, लेकिन टिकट वितरण बहुत अच्छा हुआ. मैं हमेशा चाहता हूं कि अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिले. चुनाव लड़ने के लिए और इस बार कई युवाओं को मौका दिया गया है.'' 


हीं, कोटा उत्तर सीट से शांति धारीवाल को टिकट दिए जाने पर पायलट ने कहा, ''टिकटों के आवंटन में नहीं जाना चाहता. पार्टी को जो भी लगा कि वह जीतने योग्य उम्मीदवार हैं. उस व्यक्ति को बहुत विचार-विमर्श के बाद टिकट दिया गया है. अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता है. हमें अपना काम करना है. उनकी जीत सुनिश्चित करनी है.''



कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चुनाव जीतना जरूरी- पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि आज देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है और कांग्रेस को विकल्प बनाने के लिए हमें इन  4-5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने हैं क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है. वहीं, सरकार में पद के मुद्दे को लेकर सचिन पायलट ने कहा, ''फिलहाल हमें यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी जीते. किसे कौन सा पद मिलेगा, यह किसी व्यक्ति द्वारा तय नहीं किया जाता है. बहुमत का आंकड़ा मिलता है तो विधायक और दिल्ली में नेतृत्व तय करेगा कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी.''


अशोक गहलोत के बयान पर
वहीं, जब सचिन पायलट से सीएम अशोक गहलोत द्वारा उनको लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस मुद्दे को छोड़ दिया. किसने क्या कहा. मैं केवल उस बात के लिए जिम्मेदार हूं जो मैंने कहा है. हमें राजनीतिक चर्चाओं में गरिमा बनाए रखनी चाहिए. मैंने बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जो कुछ भी कहा गया उसे भूल जाना चाहिए, हमें भूलकर आगे बढ़ना है.''


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ नहीं कोई नाराजगी', वैभव गहलोत ने किया एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा