Satyapal Malik on Vasundhara Raje: राजस्थान विधानसभा चुनाव अब सिर पर ही हैं और सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हैं. इसी बीच पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल को नसीहत देते हुए कई बातें कहीं. सत्यपाल मलिक ने कहा कि वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी का काम नहीं चलेगा, फिर भी पार्टी उन्हें आगे नहीं लाएगी.
वहीं, कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप सीएम सचिन पायलट की लड़ाई पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये दोनों नेताओं की निजी लड़ाई है, इसपर बोलना ठीक नहीं होगा, लेकिन अब दोनों को विवाद निपटाते हुए सुलह कर लेनी चाहिए. इतना ही नहीं, सत्यपाल मलिक ने क्लियर कर दिया है कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अच्छे उम्मीदवार का समर्थन जरूर करेंगे.
राजस्थान में क्यों नहीं बन पाया जाट मुख्यमंत्री? सत्पयाल मलिक ने दिया जवाब
राजस्थान में जाटों के 38 विधायक हैं, लेकिन कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहा है. राम नारायण डूडी को भी समर्थन नहीं दिया गया, ऐसा क्यों? इस सवाल के जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा कि इसके लिए जाट लीडरशिप खुद ही जिम्मेदार है. आपको याद होगा जब राम निवास मिर्धा चुनाव लड़े तो केवल 2 वोट से हारे थे और चार जाटों ने वोट क्रॉस किया था. ये लोग खुद ही गड़बड़ करते हैं.
'एमएसपी का मुद्दा हल करने की सरकार की नियत नहीं'
हरियाणा पंजाब में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, अभी तक एमएसपी का मुद्दा क्लियर नहीं हुआ है. इसपर सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार की नियत ही नहीं है एमएसपी का मुद्दा सुलझाने की. क्योंकि एमएसपी क्लियर करने से अडानी को नुकसान हो जाएगा. उन्होंने हरियाणा में बड़े-बड़े गोदाम बना दिए हैं.