Congress Minister Targets BJP: राजस्थान विधानसभा चुनाव से सियासत तेज हो गई है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिल गए, 10 साल के कार्यकाल में अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम किया है? सालेह मोहम्मद ने कहा कि, मेरे 5 साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच चलते हैं, जनता तय करेगी किसने काम किया किसने नहीं.
पोकरण विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद विकास कार्यों को लेकर कहा कि, आज हम हर गांव में किये गये विकास कार्य गिना सकते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग नहीं गिना सकते हैं. सालेह मोहम्मद ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि, पूरे भारत सरकार का पैसा उनके के पास आता है. उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख में विकास कार्यों के लिए भारत सरकार 90 फीसदी पैसा देती है, जबकि 10 फीसदी स्थानीय सरकार देती है.
गजेंद्र सिंह शेखवात पर सालेह मोहम्मद ने लगाये ये आरोप
सालेह मोहम्मद ने कहा कि भारत सरकार रेगिस्तान में पानी की कमी होते हुए भी राजस्थान को दरकिनार कर रही है. यहां पर पानी को लेकर कितनी समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि क्या केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पैसे अपनी जेब से देने पड़ते हैं. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी लोकसभा से जीतकर जाता है, उसके लिए भी कुछ नहीं करता है.
वो राजस्थान में बातें बड़े पद की करता है, बड़े पद पर जाना चाहता है. उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनौती देते हुए कहा कि आप अपने 10 सालों के काम तो बताइए. फिर यह कहना कि राजस्थान के बड़े पद पर जाना है. 10 साल में इतने बड़े मंत्री रहते हुए आपने क्या विकास कार्य किया वह बताइए.
'मोदी के नाम पर वोट लेंगे और एसी में जाकर सो जाएंगे'
सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुझे राजस्थान सरकार का मंत्री बनाया गया है. मैं आपसे आकर यह तो नहीं कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री मेरा काम नहीं करते है या कहना नहीं मानते. उन्होंने कहा कि, 'केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास कितना बड़ा मंत्रालय है, क्या पीएम मोदी उनका कहना नहीं मानते. दिल्ली वालों से भी सवाल पूछना चाहिए.
जितने भी सवाल होते हैं, राजस्थान वालों से ही होते हैं. दिल्ली वाले कहते हैं. हमे पीएम मोदी के नाम पर वोट मिला है. 5 साल बाद वापस आएंगे, मोदी के नाम पर वोट ले लेंगे और एसी में जाकर सो जाएंगे.