Sukhjinder Singh Randhawa on Rajasthan Congress: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जीत की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. इसी के साथ प्रदेश पार्टी नेतृत्व अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्लास लगा रहा है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने अपने बच्चों को टिकट दिलाने की जुगत में लगे नेताओं को खरी-खरी सुनाई. ऐसे नेताओं के लिए उन्होंने कहा कि आप लोग अपने बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने के लिए मरे जाते हैं. अगर बेटे को टिकट नहीं मिला तो मैं जहर खा लूंगा. ऐसे में पार्टी को आगे बढ़ाने की भावना कहां से आएगी? दूसरे कार्यकर्ता का समय कब आएगा?
यह बात सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कही. उन्होंने आगे कहा- अगर किसी लीडर का बेटा काबिल नहीं है तो उसके चलते हम पार्टी को बर्बाद नहीं होने दे सकते. सुखजिंदर रंधावा ने बताया कि जब उनके पिता पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तो उन्होंने कह दिया था कि जब बेटे को टिकट मिलेगा, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. वरना दूसरे वर्कर को कैसे मौका मिलेगा? सभी नेताओं में ऐसी भावना होनी चाहिए.
'कांग्रेस ने हमें क्या नहीं दिया'- सुखजिंदर रंधावा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पार्टी हर कार्यकर्ता को सम्मान देती है. मुझे सीएम नहीं बनाया गया, उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया. दूसरा मुख्यमंत्री बना तो उसे पूरा सहयोग दिया. कांग्रेस ने हमें क्या नहीं दिया है? अगर मैं ये बोलकर चला जाता कि सीएम पद नहीं दिया तो काम नहीं करूंगा, तो कैसे चलता?
'सरकार बनेगी तभी आपको कोई पूछेगा'
सुखजिंदर रंधावा ने अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि कांग्रेस से ही आप लोग जिंदा हैं. सरकार बनेगी, तभी लोग पूछेंगे. सरकार नहीं रही, तो कोई नहीं पूछने वाला. कांग्रेस में केवल वही रहेगा, जो पार्टी की सेवा करना चाहता है. कांग्रेस के खिलाफ बात करने वालों को निकालना है तो तुरंत निकाल दीजिए.