उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झालावाड़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी की राजस्थान इकाई में गुटबाजी की अटकलों को बुधवार को खारिज किया और कहा कि यहां हर कोई एकजुट होकर काम कर रहा है.
राजस्थान की मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुकीं राजे ने विभिन्न पदों पर कार्य के दौरान 33 वर्षों तक झालावाड़ का प्रतिनिधित्व किया और यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उनके शामिल नहीं होने से पार्टी के भीतर कलह की अटकलों को बल मिला. झालावाड़ में कार्यक्रम के लिए कोटा पहुंचे धामी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए विश्वास जताया कि बीजेपी इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान में सत्ता में वापसी करेगी.
परिवर्तन संकल्प यात्रा से राजे की अनुपस्थिति के कारण पार्टी में गुटबाजी के कांग्रेस के दावों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी में हर कोई एकजुट होकर काम कर रहा है और बीजेपी यहां (राजस्थान में) सत्ता में लौटेगी.’’
बीजेपी के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने पुष्टि की है कि राजे का झालावाड़ में यात्रा में भाग लेने का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि राजे को कुछ अन्य जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने मंगलवार को झालावाड़ में प्रवेश किया था जिसका राजे ने पांच बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया है. वह झालरापाटन से चार बार विधायक भी रही हैं. राजे के बेटे एवं झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह का भी यात्रा में भाग लेने का कार्यक्रम नहीं है.
नागर ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा रामगंजमंडी, मोड़क और कनवास से गुजरते हुए बृहस्पतिवार को कोटा में प्रवेश करेगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने पर भी बात की. धामी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पहले दिन से ही ‘मातृ शक्ति’ के लिए काम किया है और महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाएं शुरू कीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘‘मातृ शक्ति’ का उत्थान उनका प्रमुख काम रहा है.’’ उन्होंने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'शिगूफे छोड़ना BJP की पुरानी आदत', सचिन पायलट का केंद्र सरकार से सवाल- लुकाछिपी का खेल क्यों खेला जा रहा?