Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को एक महीना ही रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. साथ ही निर्वाचन विभाग भी पूरी तरह से अपनी तैयारी में लगा हुआ है. इधर अवैध कारोबार को रोकने और धरपकड़ करने के लिए पुलिस भी एक्टिव है. इस बीच उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने करोड़ों के हवाला कारोबार पर फुल स्टॉप लगाया है. बता दें कि, लगातार कार्रवाई करके करोड़ों रुपये के अवैध कैश की तस्करी को रोका गया है. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए 71.66 लाख रुपये जब्त किए हैं.
दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव व आचार संहिता के मद्देनजर अवैध रुपयों को इधर से उधर ले जाने के अवैध करोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत शहर के धानमंडी थानाधिकारी सुबोध जांगिड और थाने की टीम और जिला स्पेशल ने एक और कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के मीना पाडा में हवाला कारोबारी गुजरात के ईश्वर भाई से पूछताछ कर 71,66,950 रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है.
आचार संहिता के बाद हुई ये बड़ी कार्रवाई
- घंटाघर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एक व्यापारी के ऑफिस के दराज से 1.44 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस दौरान संभावना जताई थी कि, यह रुपये चुनाव को प्रभावित करने के लिए थे.
- पुलिस और आयकर विभाग ने रियल स्टेट कारोबारी के यहां छापा मारा और यहां से भी 1.44 करोड़ रुपये जब्त किए थे.
- शहर की सुरजपोल पुलिस ने अपने ही थाना क्षेत्र के सर्वऋतु विलास एरिया में छापा मारा था, जहां से 19.57 लाख रुपये जब्त किए थे. इसमें 8 लोगों को डिटेन किया गया था.
- जिले की खेरवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया था.
- वहीं पूरे उदयपुर संभाग की बात करें तो, अलग-अलग जिलों में ऐसी ही कई कार्रवाईयां हुई हैं.