Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. नेता और मंत्री गहलोत सरकार पर हमलावर है. इस बीच उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.


उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार केंद्र से मिलने वाली राशि को यहां की जनता के लिए खर्च नहीं करती है. धामी ने कहा कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में ऐसी सरकार है जो केंद्र से मिलने वाली धन राशि को राजस्थान में लगाना नहीं चाहती है वो यहां के लोगों को फायदा नहीं पहुंचाना चाहती है. 



भ्रष्टाचार के मामले में बताया नंबर वन
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है. यहां पर अपराध के सारे आंकड़े पार हो रहे हैं. यहां पर जितने हिंदू त्योहार या अन्य पर्व हो उन पर्व पर पाबंदी लगा दी जाती है. यह बयान उन्होंने राजस्थान के कोटा में दिया.


'हिंदू संस्कृति के विरोध का सबसे अग्रणी राज्य बन गया राजस्थान'
धामी ने कहा कि राजस्थान तो सनातन हिंदू संस्कृति के विरोध का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है. दशहरा पर्व हो रामनवमी हो या अन्य पर्व हो उन पर्वों पर पाबंदी लगा दी जाती है. यह हम देख रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जो कहा है वह किया है. चाहे कश्मीर में धारा 370 की बात हो वहां आज अमन शांति है. लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे की धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बह जाएगी. कत्ले आम हो जाएगा. ऐसा कुछ नहीं हुआ. देश के इतिहास में इससे बढ़िया सुशासन नहीं हो सकता.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'शिगूफे छोड़ना BJP की पुरानी आदत', सचिन पायलट का केंद्र सरकार से सवाल- लुकाछिपी का खेल क्यों खेला जा रहा?