Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में काफी कम समय बचा और ऐसे में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को अजमेर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम की इस जनसभा के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. 


 वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूरे होने पर अजमेर पधारे पीएम मोदी को विशाल जनसैलाब का आशीर्वाद मिला. पिछले 9 वर्षों में देश में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है, उससे भारत के नागरिकों को यह विश्वास हो गया है कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में एक ईमानदार और स्वच्छ छवि की सरकार काम कर रही है, जिसने हर व्यक्ति के जीवन को संबल प्रदान किया है. इसके उलट कांग्रेस ने अपने शासन में ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी जो देश के विकास को खाए जा रही थी. कुछ ऐसा ही फिलहाल राजस्थान में चल रहा है. लेकिन अब यहां की जनता भी कांग्रेस सरकार की नीयत से वाकिफ हो चुकी है. 


किसानों के हितैषी हैं पीएम मोदी- पूनिया
उधर, सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को मान दिया.  मां गंगा को मान दिया, संविधान को मान दिया, इसी तर्ज पर निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. पीएम मोदी किसानों के लिए सोचते हैं, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए संबल देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा',  इस संकल्प को सार्थक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी देश का विकास कर रहे हैं.


बीजेपी ने बढ़ाया भारत का मान- सतीश पूनिया
नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 का निस्तारण करके भारत का मान बढ़ाया. कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार 'अलीबाबा चालीस चोर' की सरकार है.  कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है, अपराधों में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है, महिला अपराधों में नंबर वन है, किसान से वादाखिलाफी में नंबर वन है, नौजवानों की विरोधी है, दलितों और वंचितों की विरोधी है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: दर्दनाक हादसा! पानी भरे गड्ढे में गिरा 13 साल का बच्चा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत