Rajasthan Elections 2023: 'एक बार वोट दिया तो पांच साल देखने भी नहीं आते...' सूरसागर में हो रहा चुनावों का बहिष्कार
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सूरसागर क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है और क्षेत्र में कई जगह पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी गई है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है. इस बीच जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाने लगा है. सभी राजनीतिक दल आम जनता को अपनी पार्टी के पक्ष में लाने के लिए चुनाव प्रचार में पूरा दम खम लगा रहे हैं. देश के प्रमुख राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक रैली और रोड शो के जरिए सीधे मतदाता से जुड़ने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.
दरअसल, जोधपुर की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, बीजेपी, निर्दलीय और अन्य राजनीतिक दलों के 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है और क्षेत्र में कई जगह पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी गई है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोई भी राजनेता अभी तक हमारे पास नहीं आया है. एक बार हम जब वोट देते हैं, तो पांच साल तक वो नजर नहीं आते हैं. इसलिए हम लोग किसी को वोट नहीं देंगे. इस बार चुनाव में नोटा का बटन दबाकर सभी राजनेता और राजनीतिक दल को हम सबक सिखाएंगे.
सूरसागर से 14 प्रत्याशी अजमा रहे अपनी किस्मत
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी कॉलोनी हैं, जहां पर लोगों को सीवरेज, सड़क और जल भराव से आज भी जूझना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों को कहना है कि हमें 100 यूनिट बिजली फ्री नहीं चाहिए, फ्री का राशन भी नहीं चाहिए, सिर्फ हमें हमारी परेशानियों से छुटकारा जो राजनेता या राजनीति पार्टी दिलाएगा उसी को हम वोट देंगे. बता दें कि जोधपुर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, बीजेपी, निर्दलीय सहित अन्य राजनीतिक दल के 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 85 हजार मतदाता है.