Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रभारी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बहुत सारे सीटिंग एमएलए (निवर्तमान विधायक) उनकी पार्टी के संपर्क में है और वे जल्द आप ज्वाइन करेंगे. उन्होंने यह बात बिग बॉस फेस गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) के रविवार को आप ज्वाइन करने के बाद कही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विनय मिश्रा ने कहा कि ''लिस्ट बहुत लंबी है और बहुत सारे लोग संपर्क में हैं. कई मौजूदा विधायक ज्वाइन करने वाले हैं. राजस्थान की सेलिब्रिटी गौरी नागौरी ने पार्टी ज्वाइन की है. बहुत सारे सीटिंग विधायक ने संपर्क किया है. जल्द आपको विस्फोट देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी जमीन पर काम करती है. हमारा काम लाइम लाइट में नहीं आता है. हम अचानक धमाका करते हैं. बहुत जल्द राजस्थान में धमाका देखे को मिलेगा.''
मेरिट के आधार पर देंगे टिकट- विनय मिश्रा
विनय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के विधायक आप के संपर्क में हैं. वे ऐसा नेता है जो कि अपनी पार्टी के अंदरुनी झगड़ों से परेशान हैं. वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए वे आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं. वहीं, आप की प्रत्याशियों की सूची पर विनय मिश्रा ने कहा, ''आज या कल में पहली सूची आ जाएगी. बहुत गहन चर्चा के बाद हमने लिस्ट बनाई है. हमने मेरिट देखा है. जो टास्क दिया गया था जिसने काम किया उसे टिकट दिया जाएगा. मेंबरशिप अभियान हो या पंचायत अभिीयान हो या फिर अरविंद (केजरीवाल) जी की गारंटी, जिसने भी उसमें अच्छा काम किया है, उनका नाम लिस्ट में होगा.''
तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही आप- विनय मिश्रा
आप नेता विनय मिश्रा से जब राजस्थान में तीसरे विकल्प संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''राज्य में तीसरी शक्ति की संभावना इसलिए कम बताई जाती है क्योंकि पहले राष्ट्रीय पार्टी इस तरह से नहीं आई थी. बीएसपी भी आई लेकिन उनके विधायक जीतने के बाद किसी और पार्टी में चले गए. लोगों में यह भरोसा है कि आप का विधायक टूट नहीं सकता. पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चला लेकिन दिल्ली में फेल हो गया. लोगों को पता है कि आम आदमी पार्टी में उनका वोट रहेगा,. विधायक धोखा नहीं देंगे. इसलिए आप तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है.''
राजस्थान में कांग्रेस से नहीं गठबंधन- आप
आप आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. क्या विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन होगा? इस सवाल पर विनय मिश्रा ने कहा, ''गठबंधन लोकसभा के लिए है. विधानसभा चुनाव में हम उस काम के साथ जाएंगे जो पंजाब और दिल्ली में काम किया है. हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कभी नकारात्मक राजनीतिक की बात नहीं की.''
य़े भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: बिग बॉस फेम गौरी नागौरी AAP में शामिल, चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर दिया ये जवाब