Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग (Elections Commission) के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को सील औऱ सुरक्षित करना शुरू कर दिया है. राज्य के विभिन्न मतदान केंद्रों से ऐसी तस्वीरें औऱ वीडियो आनी शुरू हो गई है जहां मतदान कर्मी ईवीएम पर सील लगा रहे हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो गई है. उनकी हार और जीत का फैसला जनता ने कर दिया और नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. 


राजस्थान की 199 सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य में 200 सीटें हैं लेकिन एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण यहां मतदान स्थगित कर दिया गया. यह श्रीगंगानगर की करणपुर सीट है. उधर, शाम छह बजे तक मतदान संपन्न हो गया. वहीं, शाम पांच बजे तक के आंकड़े सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक राजस्थान में 68.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चूंकि अभी फाइनल आंकड़ा नहीं आया है तो इसमें बढ़ौतरी की संभावना है. 



इन नेताओं ने डाला वोट
उधर, बीकानेर के सवाली गांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मतदान दल ईवीएम को सील और सुरक्षित करने में लगा हुआ है. राजस्थान में एक चरण में ही 199 सीटों पर मतदान हुए हैं. आज (शनिवार) सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा में वोट डाला जबकि वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोटिंग की. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में वोट डाला. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मताधिकार का इस्तेमाल करने कोटा पहुंचे. 


कन्हैयालाल के बेटों ने डाला वोट
 आम से लेकर खास लोगों में मताधिकार का इस्तेमाल करने का उत्साह दिखा. उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला चार्टर प्लेन से अपने परिवार समेत राजस्थान पहुंचे और अपना वोट डाला. वहीं, धोइंदा में एक दुल्हन अपनी विदाई से पहले वोट करने पहुंची. वोट करने के बाद उनके माता-पिता ने उनकी विदाई की. वहीं, उदयपुर के कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी मतदान करने पहुंचे. बता दें कि कन्हैयालाल की पिछले साल उनके दुकान पर हत्या कर दी गई थी. और इस घटना का जिक्र चुनाव में भी खूब हुआ था. 


ये भी पढ़ें- Rajsthan Election 2023 Live: 'बीजेपी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर जीतेगी 163 से ज्यादा सीट', चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का दावा