(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections 2023: जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में 8 पर घटा मतदान प्रतिशत, सबसे ज्यादा फलोदी में आई गिरावट
Rajasthan Election 2023: जोधपुर जिले की 10 सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत फलोदी विधानसभा क्षेत्र में घटा है. 2018 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो इस चुनाव में फलोदी में 10% कम वोटिंग हुई.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं. इस बार मतदाताओं ने मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखाया है. ऐसे में जोधपुर की सरदारपुरा, सुरसागर के अलावा अन्य विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है. जोधपुर जिले का कुल मतदान 70.47% रहा, जो 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े से 1.58% प्रतिशत कम है.
जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत फलोदी विधानसभा क्षेत्र में घटा है. 2018 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो इस चुनाव में फलोदी में 10% वोटरों ने मतदान कम किया है. निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान आम जनता का उत्साह देखते हुए सभी विधानसभा में मतदान का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन जोधपुर शहर और भोपालगढ़ को छोड़कर और विधानसभा में यह मतदान प्रतिशत घट गया है.
इन वजहों से कम पड़े वोट
विधानसभा चुनाव में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम होने के पीछे बड़ा कारण शादियों का सीजन भी माना जा रहा है. 23 नवंबर (देवउठनी ग्यारस) से ही शादियों शुरू हुई और 23-24 नवंबर को बहुत ज्यादा शादियां थी. इस शादी सीजन में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग थीम पर की गई. ऐसे में काफी संख्या में वोटर शादी समारोह के चलते मत का प्रयोग नहीं कर पाए. वहीं प्रवासी लोगों की वोटिंग भी कम रही, क्योंकि 12 नवंबर को दीपावली थी प्रवासी अपने घर आए थे और वापस चले गए, तो इतना जल्दी छुट्टी लेकर आना भी मुश्किल था.
कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
जोधपुर शहर विधानसभा
कुल वोट- 19957
वोटिंग प्रतिशत- 65.57
पिछला चुनाव से 1.73 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई.
सूरसागर विधानसभा
कुल वोट- 288569
वोटिंग प्रतिशत- 78.73
पिछला चुनाव से -0.27 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
लूणी विधानसभा
कुल वोट- 334631
वोटिंग प्रतिशत- 72.2
पिछला चुनाव से -6.48 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
फलोदी विधानसभा
कुल वोट- 256697
वोटिंग प्रतिशत- 68.73
पिछला चुनाव से 10.63 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
लोहावट विधानसभा
कुल वोट- 266920
वोटिंग प्रतिशत- 77.15
पिछला चुनाव से 5.15 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
शेरगढ़ विधानसभा
कुल वोट- 274583
वोटिंग प्रतिशत- 74.84
पिछला चुनाव से 6.23 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
ओसियां विधानसभा
कुल वोट- 265153
वोटिंग प्रतिशत- 78.15
पिछला चुनाव से 3.85 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
भोपालगढ़ विधानसभा
कुल वोट- 302985
वोटिंग प्रतिशत- 78.31
पिछला चुनाव से 7.13 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई.
बिलाड़ा विधानसभा
कुल वोट- 288631
वोटिंग प्रतिशत- 66.87
पिछला चुनाव से 4.53 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.