Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कल यानी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव सपन्न हो गए हैं. अब राजनीतिक पार्टियां 3 दिसंबर का इंतजार कर रही हैं. तब तय होगा कि, प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में होगी. ऐसे में मेवाड़ और वागड़ की बात करें, तो यहां के 6 जिलों की 28 विधानसभा सीटों में औसत पिछली बार की तुलना में मतदान बढ़ा है. हालांकि, कुछ जनरल सीटों वाले जिले में मतदान कम हुआ, लेकिन वहीं जनजातीय सीटों वाले जिलों में बढ़ा है. 


उदयपुर में कितनी वोटिंग हुई 


उदयपुर जिले में 8 विधानसभा है, जिसमें से 5 जनजातीय और 3 जनरल सीटें हैं. यहां पिछली बार की तुलना ने इस बार वोटिंग कम हुई है, जिसके पीछे शहरी सीटों में वोटिंग कम होना कारण है. उदयपुर में 73.32% मतदान हुआ है, वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव ने 74.71% मतदान हुआ था.


चित्तौड़गढ़ में कितनी वोटिंग हुई
 
चित्तौड़गढ़ जिले में 5 विधानसभा सीट है. यहां 4 जनरल और एक एससी की सीट है. यहां देर रात तक मतदान होने के कारण फाइनल आंकड़े जारी नहीं कि, लेकिन अनुमानित आंकड़े 79.86% होना बताया गया जो बढ़ सकता है. यहां पिछले विधानसभा में 80.83% मतदान हुआ था. 


डूंगरपुर में कितनी वोटिंग हुई


डूंगरपुर जिले में 4 विधानसभा है और चारों ही जनजातीय आरक्षित है. यहां पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदान काफी बढ़ा है. इस चुनाव में 73.59% मतदान हुआ, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 71.12% मतदान हुआ था. 


राजसमंद में कितनी वोटिंग हुई


राजसमंद जिले में 4 विधानसभा है, जो कि सभी जनरल है. यहां पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान बढ़ा है. यहां 73.14% मतदान हुआ, जबकि पिछले चुनाव में यहां 71.51% ही मतदान हुआ था. 


प्रतापगढ़ में कितनी वोटिंग हुई


प्रतापगढ़ जिले में 2 विधानसभा है जो कि जनजातीय आरक्षित सीट है. यहां भी मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ है. इस बार यहां 81.72% मतदान हुआ है, जबकि वर्ष 2018 में 80.40% मतदान हुआ था. 


बांसवाड़ा में कितनी वोटिंग हुई


बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं जहां मतदान में गिरावट आई है. यहां इस बार 81.86% मतदान हुआ है, जबकि वर्ष 2018 में 83.10% मतदान हुआ था.




ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: गहलोत, वसुंधरा, पायलट, शेखावत ने डाले वोट, जानें किस दिग्गज ने कहां किया मतदान?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply