Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी माहौल गरमाने लगा है. राजस्थान की सत्ता के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ अन्य दल अपनी चौसर बिछा चुके हैं. इस शह और मात के खेल में किसकी सरकार बनेगी यह तो जनता 25 नवंबर को तय करेगी. ऐसे में सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक अपना दम लगा रहे हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार ताबड़तोड़ सभाएं, रैली और रोड शो के जरिए जनता के साधने की कोशिश कर रहे हैं.


इस बीच आज यानी 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोधपुर पहुंचेंगे और यहां सरदारपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे. हिंदुत्व को लेकर मुखर रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां सीएम अशोक गहलोत को घेरेंगे. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत लगातार पांच बार से सरदारपुरा सीट से जीत हासिल कर रहे हैं. यहीं से जीतकर तीन बार वो मुख्यमंत्री भी बने हैं. जातिगत आंकड़ों की बात करें तो माली, मुस्लिम, राजपूतों का यहां वर्चस्व है. साथ ही एससी एसटी और अन्य जातियां भी निर्णायक भूमिका में हैं.


मेवाड़ में भी की जनसभा


बता दें कि, मंगलवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेवाड़ में अलग-अलग जगह सभाएं हुईं. योगी की पहली सभा डूंगरपुर जिले में हुई. यहां वर्तमान बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटकर नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद आक्या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बागी आक्या पर सीएम योगी ने कहा कि हर कार्यकर्ता के मन में होता है कि टिकट मिले. यह इच्छा होनी भी चाहिए. लोकतंत्र में हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं मानता हूं चंद्रभान सिंह आक्या पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने कार्य भी किया. अगर पार्टी के निर्णय के साथ वह जुड़ते तो सम्मान होगा.