Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के आम चुनाव के तहत जोधपुर (Jodhpur) जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार 9 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. ऐसे में बागियों और निर्दलीयों को अपने पक्ष में मनाने के लिए खूब मनुहार चली. इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शाम पांच बजे पूरी हुई, जिसमें गुरुवार तक कुल 40 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख तक 40 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
10 विधानसभा में ये 82 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
सरदारपुरा- कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत, निर्दलीय प्रत्याशी बलवीर सिंह गहलोत, बीजेपी प्रत्याशी प्रो. डॉ. महेन्द्र राठौड़, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी सुरैया बेगम और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) प्रत्याशी शैतान सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अशरफ खान, बसपा प्रत्याशी दलपत चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी आकाश, निर्दलीय प्रत्याशी लाबूराम बिश्नोई, निर्दलीय प्रत्याशी हरलाल सिंह राजपुरोहित हैं.
जोधपुर शहर- कांग्रेस से मनीषा पंवार, बीजेपी प्रत्याशी अतुल भंसाली, पीएलपी प्रत्याशी वर्षा, आरएलपी प्रत्याशी डॉ. अजय त्रिवेदी, डब्लूपीआई प्रत्याशी मोहम्मद अतीक बेलिम, निर्दलीय अनिरूद्ध सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी महबूब, आप प्रत्याशी रोहित कुमार जोशी, बसपा प्रत्याशी सुनीता चौधरी, सीपीआई प्रत्याशी रीता पटवा हैं.
सूरसागर- बीजेपी से देवेन्द्र जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. शहजाद अयूब खान, बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह चुंडावत, जेएनजेपी प्रत्याशी इम्तियाज अहमद, पिपल्स लिबरल पाटी से वर्षा, निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर व्यास थेलोजी, निर्दलीय प्रत्याशी साबिर भाई सिलावत, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील भंडारी, निर्दलीय प्रत्याशी विकास, निर्दलीय प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पंवार, सीपीआई प्रत्याशी द्वारकेश व्यास, निर्दलीय कमल श्यामवानी, निर्दलीय श्यामलाल देवड़ा हैं.
लूणी- बीजेपी प्रत्याशी जोगाराम पटेल, कांग्रेस से महेन्द्र विश्नोई, बसपा प्रत्याशी राजूराम, भीम ट्राइबल कांग्रेस से उगमाराम भील, आरएलटीपी प्रत्याशी बद्रीलाल हैं.
फलोदी- बीजेपी से पब्बाराम बिश्नोई, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र छंगाणी, भीम ट्राइबल कांग्रेस प्रत्याशील टिकूराम, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. निरंजन मेहरा, बसपा प्रत्याशी हरिराम, आरएलटीपी प्रत्याशी अब्दुल महबूब उर्फ पप्पू खिलजी, निर्दलीय सुबोध उर्फ एसएल व्यास, निर्दलीय गोपालराम मेघवाल, निर्दलीय भूपत सिंह हैं.
लोहावट- कांग्रेस से किशनाराम विश्नोई, बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह, निर्दलीय विशेक विश्नोई, भीम ट्राइबल कांग्रेस से जगदीश, निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार विश्नोई, बसपा प्रत्याशी भंवरलाल, आरएलटीपी प्रत्याशी सत्यनारायण बिश्नोई हैं.
शेरगढ़- बीजेपी प्रत्याशी बाबू सिंह राठौड़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर, भीम ट्राइबल कांग्रेस से जेठाराम भील, बसपा प्रत्याशी जुंजाराम, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी खेमनसिंह, आरएलटीपी प्रत्याशी जोराराम निर्दलीय बाबूसिंह, भारतीय ट्राइबल पार्टी से तगाराम हैं.
ओसियां- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा, बीजेपी प्रत्याशी भेराराम चौधरी (सियोल), बसपा प्रत्याशी श्याम नवीन, निर्दलीय प्रत्याशी सोहनराम, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी भोमाराम, निर्दलीय प्रत्याशी विशाल सिंह राठौड़ हैं.
भोपालगढ (एससी)- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड़, बीजेपी प्रत्याशी कमसा मेघवाल, आरएलटीपी से पुखराज गर्ग, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी रामप्रसाद बावरी रतकुड़िया, बसपा प्रत्याशी रंजीत चौहान, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी सुभाष हैं.
बिलाड़ा- कांग्रेस से मोहनलाल कटारिया, बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन लाल गर्ग, आरएलटीपी प्रत्याशी जगदीश कड़ेला, निर्दलीय प्रत्याशी पुखराज सोनल, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष जयपाल, बसपा प्रत्याशी श्यामलाल हैं.