Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों की रणनीति के चलते चुनावी माहौल धीरे-धीरे तैयार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी अपनी योजना के आधार पर अपने पक्ष में माहौल बना रही है. वही भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर अपने पक्ष में माहौल बना रही है. राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता पहुंच रहे हैं. टिकट के दावेदारों को लेकर मंथन भी जारी है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर जोधपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए. ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी की ओर से जो परिवर्तन संकल्प यात्राएं प्रदेशभर में निकाली जा रही है. उसको जनता का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. जिस तरह से परिवर्तन यात्राओं को मिल रहे समर्थन से ही लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर फलौदी व शेरगढ़ में परिवर्तन यात्राओं में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे. यहां और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपनी यात्राएं निकाल रहे हैं. लोकतंत्र में सभी अपने स्तर पर जनता को अपनी बात कहने में लगे हैं. वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. मैं अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. राजस्थान में कांग्रेस चाहे कितना भी कहे की एंटी इनकंबेंसी नहीं है. चुनाव में इसका जवाब जनता उन्हें दे देगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि यह कई सालों से देश की मांग थी. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. जल्द ही इसे लोकसभा में रखा जाएगा. दिल्ली और आसपास की कई महिलाएं इस बात के लिए. पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए पहुंच रही है. यह देश में आमूलचूल परिवर्तन और पुरुष और महिलाओं में चल रहे भेदभाव को खत्म होगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने कहा कि आमतौर पर राजनीति जातिवाद क्षेत्रवाद के आधार पर होती थी. लेकिन देश में राजनीति की दशा और दिशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदल दी है. पीएम मोदी ने विकास के मुद्दों पर राजनीति की 2014 के बाद पूरे देश का सम्मान रूप से विकास किया गया. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में गया तो देखा की बहुत पिछड़ा हुआ प्रदेश है. लेकिन अब आजादी का अमृत महोत्सव जो मना रहा है. इसमें भारत विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: