Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. प्रत्याशियों से आवेदन लेने की शुरुआत कर जीताऊ प्रत्याशियों की नब्ज टटोली जा रही है. बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों के लिए टिकट मागनें वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Bulaki Das Kalla) के सामने कांग्रेस (Congress) से टिकट मांगा है. 


सीएम के सलाहकार लोकेश शर्मा ने बीकानेर पश्चिम के साथ पूर्व से भी टिकट के लिए आवेदन किया है. बीकानेर पश्चिम से कुल 18 नेताओं ने टिकट की डिमांड की है. वहीं बीकानेर पूर्व से यह संख्या बढ़कर 38 तक पहुंच गई है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उनके संबंध में बयान देकर राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू कर दी थी. अब लोकेश शर्मा ने आवेदन किया है. बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बीडी कल्ला को अकेले दावेदार माना जा रहा था, जबकि अब उनके सामने 17 और पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट का दावा ठोक दिया है. अभी संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है.


लोकेश शर्मा पिछले एक साल से बीकानेर में सक्रिय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा पिछले एक साल से बीकानेर में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वो लगातार बीकानेर के दौर भी कर रहे हैं. इस बीच वो बीकानेर पश्चिम के क्षेत्र में भी लोगों से मेल मिलाप बढ़ा रहे हैं. लोकेश शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बता दें राजस्थान में कांग्रेस पार्टी  की और से चुनाव लड़ने के इच्छुक टिकट के दावेदार के आवेदन लिए जा रहे हैं. ऐसे में कई जगह कांग्रेस नेताओं के सामने अन्य ने टिकट की दावेदारी का दावा भी किया है.


जोधपुर की सरदारपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने किसी ने दावेदारी नहीं की है. ऐसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और रामेश्वर डूडी के सामने किसी ने आवेदन नही किया है.


Rajasthan Election 2023: गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया किसे मिलेंगे चुनाव में कांग्रेस का टिकट, क्या-क्या गुण देखेगी पार्टी