एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: उदयपुर संभाग की इस विधानसभा में जिला बनने के बाद पहली बार होंगे चुनाव, जानिए क्या है यहां का समीकरण?
Rajasthan Elections 2023: उदयपुर संभाग में एक ऐसा जिला है जिसमें पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. क्योंकि पहले यह एक विधानसभा हुआ करती थी जो अब जिला बन चुका है.
![Rajasthan Election 2023: उदयपुर संभाग की इस विधानसभा में जिला बनने के बाद पहली बार होंगे चुनाव, जानिए क्या है यहां का समीकरण? Rajasthan Elections first time in Salumber after becoming a district political equation Udaipur ann Rajasthan Election 2023: उदयपुर संभाग की इस विधानसभा में जिला बनने के बाद पहली बार होंगे चुनाव, जानिए क्या है यहां का समीकरण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/0e5f358782190b0795e80893dd75d4f11698299416270764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान विधानसभा चुनाव, फोटो क्रेडिट- ABP Live
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है. राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशी घोषणा में लगी हुई हैं तो वहीं निर्वाचन विभाग आगामी चुनाव और इसमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने में जुटा हुआ है. मेवाड़-वागड़ की बात करें तो यहां 28 सीटों पर चतुष्कोणीय श्रृंखला शुरू हो गई है. उदयपुर संभाग के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि यहां का एक ऐसा जिला है जिसमें पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. क्योंकि पहले यह एक विधानसभा हुआ करती थी जो अब जिला बन चुकी है. जानते हैं यह की सियासी स्थिति और समीकरण.
सबसे ज्यादा 10 बार कांग्रेस रही लेकिन दो बार से भाजपा का गढ़
दरअसल सलूंबर उदयपुर जिले की तहसील हुआ करती थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी साल घोषणा करते हुए प्रदेश में अन्य के साथ सलूंबर को भी जिला घोषित किया था. पहले उदयपुर से कंट्रोल होता था और अब खुद के पास मॉनिटरिंग है. ऐसे में यहां राजनीतिक स्थितियां भी बदलेंगी. पार्टियों की बात की तो यहां आजादी के बाद से वर्ष 2018 तक हुए चुनाव में कांग्रेस 10 बार जीती. लेकिन पिछले दो चुनावों की बार की तो यहां भाजपा लगातार दो बार से जीत रही है. अब जिला बनने के बाद यहां भाजपा की लगातार जीत के रथ को रोकना कांग्रेस के लिए चुनौती है. खास बात यह भी है कि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा है. यहां यह खुद हार चुके हैं. ऐसे में वे साख बचाने में जुटे हैं.
65% आबादी जनजाति, 69% हो रहे मतदान
सलूंबर विधानसभा सीट की बात की तो यह एसटी आरक्षित सीट हैं. यहां 65% आबादी जनजाति है. यहीं चुनाव में निर्णायक साबित होती आई है. खास बात यह भी है कि यहां 69% तक मतदान हुआ है. पिछले दो साल से यहीं प्रतिशत रह रहा है. जिला बनने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है जिससे लोगों ने उत्साह है और निर्वाचन की तरफ से यहां मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)