बारां जिले में रविवार को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची. इस दौरान मांगरोल, सीसवाली, अंता व बारों में कई जगह स्वागत हुआ. प्रताप चौक पर आमसभा को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व सांसद दुष्यंत सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ओर सासंद राज्य सरकार पर जमकर बरसे ओर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया मंत्री कैलाश चौधरी ने खान विभाग में 33 हजार करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाए हैं वही गुजरात के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कामों को गिनाया है.


 हमारा देश विश्व गुरू बनने की राह पर
कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राजस्थान की जनता ने यह तय कर लिया है कि अब परिवर्तन होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.


पूरा विश्व हमारी ओर देख रहा है. राजस्थान ने भी तय कर लिया है कि विकास की राजनीति वाली बीजेपी सरकार चाहिए. पहले चुनावी मैदान में राजनीति व तुष्टिकरण अहम मुद्दा रहा करता था. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकास की राजनीति की एक नई परिपाटी शुरू कर दी है. अब लोगों को विकास के आधार पर वोट मांगना पड़ता है.


राजस्थान में डबल इंजन की सुशासन वाली सरकार बनेगी
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सुशासन की सरकार बनेगी. राजस्थान की जनता इस बात को समझ चुकी है कि सीएम अशोक गहलोत ने झूठे वादे किए. युवाओं से कहा 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, वो किया नहीं. किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ नहीं किया. राजस्थान भ्रष्टाचार, दलितों पर अत्याचार, महिलाओं पर अत्याचार, डीजल के भावों में एक नंबर पर पहुंच गया है. खान विभाग में राजस्थान में 33 हजार करोड का भ्रष्टाचार किया है.


बारां जिलें में 134 करोड का घोटाला खनन विभाग में किया है. एक विधायक खुले में अपनी सरकार पर भष्टाचार के आरोप लगाते है ओर अपने सिर के बालों को मुडन कराकर मुख्यमंत्री को भेंट कर देते है. सरकार को मंत्री धरने पर बैठ जाता है इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य हो नही सकता है.


वसुंधरा राजे के समय प्रदेश अग्रणी था, अब निचले पायदान पर
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय हमारा प्रदेश एक नंबर पर था. उसे अशोक गहलोत ने निचले पायदान पर पहुंचाने का कार्य किया है. वहीं स्थानीय खान मंत्री पर करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाएं. सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि एक समय था बारां में जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के घर में पानी भरता था. शहर में भी प्रताप चौक पर बोट चलती थी, बोट से लोग अपने घर से आते-जाते थे. उसके सुधार का काम बीजेपी सरकार में पूर्व सीएम ने करके दिखाया.