एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections: हनुमान बेनीवाल ने साधा ज्योति मिर्धा पर निशाना, कहा- 'ससुराल वाले इंडिया बुल घोटाले में फंसे हैं...'
Rajasthan Election: भरतपुर जिले पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मिर्धा ने जिस तरह से नागौर को बर्बाद किया जिस तरह नागौर को बरगलाया, नागौर में विकास नहीं करवाया. नागौर के लोग मिर्धाओं को ढूंढ रहे हैं.
नागौर से सांसद एवं आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल राजस्थान के भरतपुर जिले में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा के ससुराल वाले इंडिया बुल घोटाले में है इसलिए ससुराल वालों को जेल से बचाने के लिए ज्योति मिर्धा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मिर्धा को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा की दो बार एमपी के चुनाव में हारी अबकी बार मेरे चाचा के लड़के ने उसको हराया है मिर्धा ने जिस तरह से नागौर को बर्वाद किया जिस तरह से नागौर को बरगलाया, नागौर में विकास नहीं करवाया. नागौर के लोग मिर्धाओ को ढूंढ रहे हैं.
कहां वह दादा जी पर दादा जी जिन्होंने नागौर को बर्वाद करके छोड़ दिया. न शिक्षा, न नहर, न उद्योग दिए, हम लोग आ गए इसलिए नागौर में पढ़ाई का माहौल हो गया. नौकरियां भी लगने लग गईं. सड़कें बनने लग गईं, इन्होंने नागौर और पूरे राजस्थान को बर्वाद किया. यह बीजेपी में इसलिए शामिल हुए ससुराल पक्ष की जांच ED और CBI में चल रहीं हैं. ससुराल जेल नहीं जाए इसलिए इन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर बोले
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को जमकर निशाना साधा और कहा कि छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने वाली कांग्रेस सरकार मगर बीजेपी का इसपर चुप्पी साध रखी है बीजेपी कांग्रेस मिले हुए हैं और युवाओं के भविष्य को खत्म करना चाहते हैं . हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 14 सितंबर को जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा आयोजित होने जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे और छात्र संघ चुनाव कराने के लिए सरकार को झुकना पड़ेगा .
विधानसभा चुनाव में सीधी टक्कर
आरएलपी के मुखिया ने कहा की अबकी बार चुनावों में अच्छी संभावना है. 150 सीटों में सीधी फाइट होगी ट्राएंगल, अगर कोई गठबंधन नहीं करता है तो, अगर गठबंधन हो जाता है तो, बसपा, भारत आदिवासी पार्टी ये तीन चार पार्टियां गठबंधन कर लेती हैं तो,ठीक नहीं तो 2018 में हम सब मिलाकर 80 लाख वोट आये थे. अब वह 80 लाख जाएगा 1 करोड़ 60 लाख और ये लोग आएंगे 1-1 करोड़ पर, हम चाह रहे हैं कि, वोट का बंटवारा न हो, वोट एक जगह पड़े. इसलिए में मेरी तरफ से प्रयास कर रहा हूं गठबंधन करने का.
कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत का लगाया आरोप
हनुमान बेनीवाल ने कहा की बीजेपी और कांग्रेस मिली हुई है इसके अलावा वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी मिले हुए हैं . अपनी सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को लूट की छूट दे दी जिसके चलते विधायकों ने जमकर लूटपाट की है.
वसुंधरा राजे को लेकर बोले हनुमान बेनीवाल की वसुंधरा राजे ने पहले ही ग्राफ डाउन कर दिया था. बीजेपी ने वसुंधरा को साइड लाइन कर दिया. बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रही है और वसुंधरा भ्रष्टाचार की जननी है. सबसे ज्यादा आरोप उसी पर लगे हैं. जब लाल डायरी के पन्ने निकले तो उसमें सारी बीजेपी है. इसलिए उन्होंने मंत्री को शिवसेना ज्वाइन करवाई थी. ताकि बीजेपी पर आरोप नहीं लगे और शिवसेना के लिए सीट खाली छोड़ देंगे. हार जायेगा आराम से कोई संघर्ष नहीं कर पाएगा. सचिन पायलट की मैं हमेशा मदद की लेकिन सचिन पायलट ने मेरी मदद कभी नहीं की और मुझसे कहा था सचिन पायलट ने कि मैं मुख्यमंत्री बनने वाला हूं मुख्यमंत्री हाउस में कॉफी पिएंगे लेकिन अब क्या हुआ आचार संहिता लगने वाली है.
आरएलपी को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है. 2 महीने बाद राजस्थान में दोनों पार्टियों का प्रचार करना मुश्किल हो जाएगा. नड्डा की मीटिंग में जिस तरह 3 से 4 हजार लोग आते हैं, और गहलोत की मीटिंग में किराये और नरेगा की भीड़ लानी पड़ती है. RLP के अंदर अपने आप आते हैं. भरतपुर के लोगों 7 घंटे इंतजार नहीं करते आज वह मेरा इंतजार कर रहे हैं. इसलिए RLP तो राजस्थान में आ गई.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि राजस्थान को सुरक्षित राजस्थान बनाना है और युवाओं किसानों का मजदूरों का विकास करना है तो आरएलपी में सभी लोग अपना सपना देख रहे हैं इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान का हर नौजवान किसान मजदूर आरएलपी को सत्ता में लाएगा . उन्होंने कहा कि आरएलपी का बसपा से गठबंधन होना है अभी बात चल रही है लेकिन गठबंधन नहीं होगा तो भी आरएलपी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी . आम आदमी पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पार्टी से हमारा कोई गठबंधन नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement