Rajasthan Elections: बीजेपी पर भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास, कहा- 'केवल कांग्रेस के मुद्दों पर मुद्दा...', वसुंधरा राजे को लेकर कही ये बात
Rajasthan Elections: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता को हिसाब देना ही होगा.
Pratap Singh Khachariyawas on BJP: राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी में भी तेजी देखने को मिल रही है.बीजेपी के अंदर गुटबाजी है. राजस्थान में प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को किनारा लगा दिया है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि टोंक में विधूड़ी को कोई जानता नहीं है. बीजेपी के सारे बड़े नेता इसलिये राजस्थान आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी बहुत दबाव में है. राजस्थान में कांग्रेस को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "भाजपा बहुत दवाब में है. राजस्थान में कांग्रेस को जो समर्थन मिल रहा है इसके लिए बार-बार तमाम नेता राजस्थान आ रहे हैं.
भाजपा ने कानून व्यवस्था और पेपर लीक का मुद्दा बनाया, भाजपा केवल कांग्रेस के मुद्दो पर मुद्दा बनाती है लेकिन अपनी उपलब्धियां नहीं गिनाती. पेपर लीक राजस्थान में कम हुए हैं इनके राज्यों में ज्यादा हुए हैं...भाजपा के अंदर गुटबाजी है, इसलिए लगातार बैठकें हो रही हैं. ये आपस में लड़ रहे हैं. भाजपा कुछ भी कर ले राजस्थान में कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत होगी."