Pratapgarh Viral Video: राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले में हुई महिला के साथ घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. अब उसपर राजनीति पर तेज हो गई है. विपक्ष इस मसले को लेकर राजस्थान की सरकार पर हमला बोल रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां (satish poonia) ने भी सरकार से बड़ा सवाल किया है तो वहीं राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने प्रतापगढ की घटना पर सरकार को घेरा है.
उन्होंने कहा कि जो घटना प्रतापगढ़ में घटी है उसकी जगह किसी भी सभ्य समाज में नहीं है. उन्होंने कहा कि महिला को न्याय मिलना चाहिए. दीया कुमारी (mp diya kumari) ने कहा कि मुझे भी यहां पर डर लग जाता है. किस तरह से राजस्थान में महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन यहां पर ठीक से काम नहीं कर रहा है. दीया कुमारी ने कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गाँधी से सवाल किया है कि आखिर बेटियों को बचाने के लिए वो राजस्थान कब आएंगीं ?
कानून व्यवस्था खराब है
दीया ने कहा कि घटना के दो दिन बाद तक स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नही थी, जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तब प्रशासन एक्टिव हुआ. राजस्थान में कांग्रेस के राज में क़ानून व्यवस्था की स्थिति कितनी ख़राब है ये सभी जानते है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की तो बाढ़ ही आ गयी है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म, दुर्व्यवहार हो रहा है, साधू-संतों की हत्याए हो रही है, दलित युवकों को कुचल कर मारा जा रहा है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में ऐसे हालात कभी नही थे. यह प्रदेश शांत प्रदेश था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे अपराधों का गढ़ बना दिया है. ये सब अब राजस्थान में ज्यादा दिन नहीं चलेगा. आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का राज्य से खात्मा हो जायेगा.
पूनियां ने किया सवाल
उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने सरकार से सवाल किया है, 'अशोक गहलोत जी, कोई जवाब है इस हैवानियत का आपके पास? राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध चीख चीख कर दरिंदगी बयान कर रहे हैं और आप किसी अबला की अस्मत बचाने की बजाय कुर्सी बनाए रखने की सियासत में व्यस्त हैं, लानत है ऐसी कुर्सी और ऐसी सियासत पर, जनता तो क्या अब तो भगवान भी माफ़ नहीं करेगा.'
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Politics: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज से, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट'