Rajasthan Bjp News: राजस्थान में बीजेपी (bjp rajasthan) ने अपनी नई टीम खड़ी कर दी है. अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले दिनों जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य कोर कमेटी की बैठक ली तो उस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों से टिकट के लिए बातचीत की. सूत्र बता रहे हैं कि जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से पूछा था कि किसे चुनाव लड़ना है और किसे नहीं. उस दौरान कुछ पदाधिकारियों ने हाथ उठाया था और कुछ ने नहीं हाथ उठाया.
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह दिया कि पदाधिकारियों को चुनाव नहीं लड़ना है. इनका नाम लिस्ट में किसी भी हाल में नहीं आना चाहिए. रोचक बात यह है कि इसके बाद भी कुछ नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और टिकट की दावेदारी भी करने लगे हैं. इतना ही नहीं वो सम्पर्क में लगे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि कोई न कोई दांव बाद में चल भी सकता है.
कौन किस सीट से पेश कर रहा दावेदारी?
नारायण पंचारिया पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. जोधपुर जिले से टिकट मांग रहे हैं. प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला सुजानगढ़ से मैदान में उतरना चाहते हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत सूरजगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी देवली उनियारा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल जयपुर की मालवीयनगर से ताल ठोकना चाह रहे हैं.
प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र गोठवाल खण्डार विधानसभा सीट तो प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी जयपुर की ही झोटवाड़ा से उम्मीद लगाए बैठे हैं. प्रदेश महामंत्री जगवीर सिंह छावा नागौर जिले की किसी सीट से दावा कर रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा से तो प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा बाड़ी विधानसभा सीट से दावा कर रहे हैं. प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनियां सूरतगढ़ से तो कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता चूरू की सरदार शहर से मांग कर रहे हैं. प्रदेश मंत्री प्रियंका मेघवाल बालान अनूपगढ़ सीट से और प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर दौसा से तैयारी में हैं. प्रदेश मंत्री कृष्णा कटरा बागीदौरा विधानसभा सीट और प्रदेश मंत्री अनंतराम विश्नोई बाड़मेर की गुड़ामालानी से टिकट मांग रहे हैं.
प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी भीनमाल विधान सभा सीट और प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर सांगौद सीट से मांग कर रहे हैं. प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत जैतारण विधान सभा सीट से तो प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर नगर विधान सभा सीट से तैयारी कर रहे हैं.
मोर्चों में भी इन सीटों पर है नजर
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित गार्ड चेची जयपुर की विराटनगर और अजमेर की नसीराबाद विधान सभा सीट, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंपादलाल प्रजापत गेदर बीकानेर की कोलायत विधान सभा सीट से टिकट मांग रहे हैं.
महिला मोर्चा की प्रमुख रक्षा भंडारी सिरोही विधान सभा सीट तो किसान मोर्चा अध्यक्ष भागीरथ चौधरी किशनगढ़ विधानसभा सीट से मांग कर रहे हैं. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख हमीद खां मेवाती भरतपुर की कामां से तैयारी में हैं. एससी मोर्चा कैलाश मेघवाल पीलीबंगा विधानसभा सीट से तो एसटी मोर्चा के प्रमुख नारायण मीणा बस्सी या जमवारामगढ़ से अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Elections: गहलोत सरकार पर भड़के भजन लाल शर्मा, पेपर लीक और कानून-व्यवस्था पर दिया ये बड़ा बयान