Rajasthan Elections: क्या मिशन 2030 की है तैयारी? गहलोत सरकार आज प्रदेशभर में क्यों करा रही विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन ?
Rajasthan News: विशेष ग्राम सभाओं में फेस टू फेस सर्वे के माध्यम से सुझाव लेकर जमा किए जाएंगे. राज्य स्तर पर पंचायती राज से संबंधित सुझाव सभी जिलों से साझा किए जाएंगे.
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आज प्रदेश भर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करा रही है. जानकारी के अनुसार राज्य में प्रगति की गति 10 गुना करने के साथ ही राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य से चलाए जा रहे राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में चर्चा के लिए आज प्रदेशभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हो रहा है. पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया कि विशेष ग्रामसभा में हितधारकों के साथ चर्चा कर उनके उपयोगी सुझावों के माध्यम से राजस्थान मिशन-2030 में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
पिछले दिनों 5 सितम्बर को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री रमेश चन्द मीणा की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तर तक हुई राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में भी ग्राम सभा मेे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन एवं हितधारकों से चर्चा हुई थी.
यह होगा काम
जैन ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं में फेस टू फेस सर्वे के माध्यम से सुझाव लेकर संकलित किए जाएंगे. ग्राम सभा में प्राप्त होने वाले सुझावों को सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अध्ययन कर उपयोगी सुझाव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाएंगे, जिन्हें राज्य स्तर पर अध्ययन कर पीएमयू द्वारा उपयोगी सुझाव विभाग के मिशन दस्तावेज में सम्मलित कराए जाएंगे. अन्य विभागों से सम्बन्धित सुझाव प्राप्त होने पर उन विभागों के पीएमयू को प्रेषित कर दिए जाएंगे. राज्य स्तर पर पंचायती राज से सम्बन्धित सुझाव सभी जिलों से साझा किए जाएंगे जिससे सुझावों का दोहराव नहीं हो सके.
परिवहन विभाग का संवाद होगा
परिवहन विभाग से सम्बंधित विज़न दस्तावेज तैयार करने के लिए 13 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुर-द्वितीय, विद्याधर नगर में राजस्थान मिशन-2030 संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर-द्वितीय, धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को राजस्थान विजन-2030 दस्तावेज में शामिल किया जाना है.
इस बैठक में परिवहन से सम्बंधित सुझाव एवं संवाद के लिए वाहन डीलर, प्रदूषण जाँच केंद्र, मोटर ड्राइविंग स्कूल, फिटनेस सेंटर, बस ऑपरेटर यूनियन, सिटी बस ऑपरेटर यूनियन, टाटा मैजिक ऑपरेटर यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, पेट्रोलियम एसोसिएशन एवं ऑटोमोबाइल एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया है.