Rajasthan Laal Diary: राजस्थान के चुनाव में लाल डायरी का शिगूफा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अब इस डायरी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके गुढ़ा ने इस खुलासे के जरिए कांग्रेस को फिर से असहज स्थिति में डाल दिया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का जिक्र किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के समारोह में सोनिया गांधी के भाई भी पहुंचे थे.
सोनिया गांधी की हैं दो बहनें तो भाई बनकर जयपुर कौन आया?
इस वाकये को खुलकर बताते हुए गुढ़ा ने कहा कि मख्यमंत्री के ओएसडी से उनकी (सोनिया गांधी के कथित भाई) मुलाकात का समय फिक्स कराने के लिए भी कहा था. गुढ़ा के इस दावे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जयपुर के शादी समारहो में सोनिया गांधी का भाई बनकर कौन आया, जिसके लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी शशिकांत शर्मा से मुलाकात का समय फिक्स कराने को कहा गया था. इन आरोपों के साथ ही गुढ़ा ने एक सवाल करते हुए कहा, सोनिया गांधी की दो बहनें हैं. फिर ये भाई बनकर कौन आया?
इनके पास है ED-CBI तो क्यों नहीं की लाल डायरी पर कार्रवाई
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच लाल डायरी का शोर लगातार सुनाई दिया है. अब जब राज्य में वोटिंग को सिर्फ दो दिन ही बाकी हैं तो लाल डायरी का फिर से जिक्र होने लगा है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने लाल डायरी के सवाल पर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, 'लाल डायरी, कौनसी लाल डायरी... अगर लाल डायरी इनके पास है तो इन्होंने क्या कार्रवाई की है, जबकी ईडी इनके पास है और सीबीआई इनके पास है.'
दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान लाल डायरी और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रेड काफी चर्चा में रही. बीजेपी भी मंच से लगातार लाल डायरी का जिक्र करती रही, जिसपर चुनाव प्रचार थमने वाले दिन यानी गुरुवार को गहलोत ने पलटवार किया था. मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में 23 नवंबर की शाम से प्रचार प्रसार थम जाएगा. चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे.