Rajasthan Elections Result: बीजेपी को खुशी के बीच मिला गम, आमेर सीट से हारे पार्टी के कद्दावर नेता सतीश पूनिया
Rajasthan Assembly Elections 2023 Result: राजस्थान के आमेर सीट पर कांग्रेस को सफलता हाथ लगी है. यहां प्रशात शर्मा को एक लाख से अधिक वोट मिले हैं और उन्होंने बीजेपी के एक बड़े नेता को हराया है.
Rajasthan Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही जीत की तरफ आगे बढ़ रही हो लेकिन कुछ सीटों के नतीजों ने पार्टी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. इसमें से एक आमेर (Amber) सीट है जहां से बीजेपी के कद्दावर नेता सतीश पूनिया (Satish Poonia) चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस प्रशांत शर्मा ने हराया है. प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) को विधानसभा के विपक्ष के उपनेता के मुकाबले 108914 वोट मिले हैं.
ऱाजस्थान की 115 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं. हालांकि इनमें से कई सीटों पर जीत का आधिकारिक एलान भी हो गया है. उधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चुनावी नतीजे के बाद प्रतिक्रिया दी. सीपी जोशी ने कहा, ''सबका अभिनंदन करता हूं, स्पष्ठ बहुमत वाली सरकार आई है. पीएम की वजह से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सरकार बन रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग ने उनके ऊपर विश्वास कर राजस्थान की जनता ने आशीर्वाद दिया.''
इन बड़े नेताओं ने लहराया जीत का परचम
उधर, जीत की घोषणा के बाद बीजेपी अपने एक-एक विजयी उम्मीदवारों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रही है. बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौर, हंसराज मीणा, किरोड़ी लाल मीणा और ताराचंद सारस्वत जैसे बडे़ नेता चुनाव जीत गए हैं. इनके अलावा गोवर्धन वर्मा, हरलाल सहारण, जेठानन्द व्यास, सुरेंश सिंह रावत, लालूलाल पितलिया, उदयलाल भडाणा, शंकर डेचा, अर्जुन लाल गर्ग, हम्मीर सिंह भायल, जवाहर सिंह बेडम, हसराज पटेल गुर्जर, शत्रुघ्न गौतम ने भी जीत का परचम लहराया है,
इन नेताओं ने भी दर्ज की जीत
वहीं,सोजत से शोभा चौहान, जैतारण से अविनाश गहलोत, नावां से विजय सिंह चौधरी, मेड़ता से लक्ष्मणराम मेघवाल, जाय से मंजू बाघमार, व्यावर से शंकर सिंह रावत, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी,मालपुरा से कन्हैयालाल चौधरी,डीग कुम्हेर से शैलेश सिंह, श्रीमाधोपुर से झावर सिंह खर्रा, झाडौल से बाबूलाल खराडी को जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में इन सीटों पर रिजल्ट का एलान, जानें- कौन जीता कौन हारा?