(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दौसा सीट से किरोड़ी लाल मीणा के भाई 2 लाख वोटों से पीछे, कांग्रेस प्रत्याशी ने दिखाया विक्ट्री साइन
Rajasthan Elections Result 2024: मुरारी लाल मीणा के दो लाख वोटों से आगे होने पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं. शुरूआती रुझान से ही मुरारी लाल मीणा बढ़त बनाए हुए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुानव 2024 के लिए आज मतगणना हो रही है. ऐसे में सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई कन्हैया लाल मीणा हैं.
मुरारी लाल मीणा के दो लाख वोटों से आगे होने पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता मिठाई बांटकर और नारेबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं. बता दें मतगणना शुरू होने के बाद मुरारी लाल मीणा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.इस बीच उन्होंने विक्ट्री का साइन दिखाते भी नजर आए.
इससे पहले साल 2023 में दौसा विधानसभा से मुरारी लाल मीणा को कांग्रेस ने टिकट दिया और मुरारीलाल मीणा ने बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की. वर्तमान में मीणा दौसा से विधायक हैं. यहां 19 अप्रेल को मतदान हुआ था और कुल 55.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. दौसा लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 3 हजार 520 वोटर्स हैं. जिनमें से पुरुष 10 लाख 7 हजार 203, महिलाएं 8 लाख 96 हजार 313 और थर्ड जेंडर 4 वोटर हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने किया था ये दावा
वहीं राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सात लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंप थी. अगर इनमें से एक पर भी बीजेपी की हार हुई तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे."
इसके अलावा उन्होंने दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा था, "उन्हें तो घमंड हो गया है कि वह दौसा से बीजेपी को खत्म कर देंगे, लेकिन बीजेपी और संघ का तो इंदिरा गांधी ही नहीं दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर पाई."