Rajasthan Elections: ऱाजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे केवल कांग्रेस (Congress) के लिए बड़ा झटका नहीं है बल्कि इसने कई बड़े नेताओं की विधायकी छीन ली है. इनमें कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी (BJP) के भी नेता शामिल हैं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के कई मंत्रियों को उनके प्रतिद्वंद्वियों ने चारो खाने चित्त कर दिया है.
मंत्री गोविंद राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, रमेश चंद मीना, शाले मोहम्मद, उदयलाल अंजना चुनाव हार गए हैं जबकि बीडी कल्ला, जाहिदा खान, भजन लाल जाटव, ममता भूपेश, परसादी लाल मीणा, सुखराम विश्नोई, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया पीछे चल रहे हैं. वहीं, सीएम गहलोत के छह में से पांच सलाहकार संयम लोढ़ा, राजकुमार शर्मा, बाबू लाल नागर, दानिश अबरार और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी पीछे चल रहे हैं.
इन मंत्रियों ने बचाई कांग्रेस की साख
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला सीट पर बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल से हार गए हैं. भंवर सिंह भाटी कोलायत सीट से, शकुंतला रावत बानसूर से, विश्वेंद्र सिंह डीग कुम्हेर से, रमेश चंद मीना सपोटरा से, शाले मोहम्मद पोकरण से, और उदयलाल अंजना निंबाहेड़ा से चुनाव हार गए हैं. सीएम गहलोत समेत 25 मंत्रियों ने इसबार चुनाव लड़ा था जिनमें से कुछ मंत्री चुनाव जीतने की कगार पर हैं. इनमें अशोक चांदना, शांति धारीवाल, ब्रजेंद्र ओला, सुभाष गर्ग, मुरारी लाल मीना, अर्जुन सिंह बामनिया और महेंद्र जीत सिंह मालवीय अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के ये VIP हारे
उधर, राजस्थान के अन्य वीआईपी उम्मीदवारों में दो नाम बीजेपी के भी हैं जो कि बीजेपी की सीएम पद की रेस में भी शामिल थे. आमेर सीट से बीजेपी के सतीश पूनिया और तारा नगर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर चुनाव हार गए हैं.
वहीं, कांग्रेस विधायक और विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोश को बीजेपी के विश्वराज सिंह ने नाथद्वार से हराया है. सीपी जोशी ने हार स्वीकार करते हुए बीजेपी के विजयी उम्मीदवार को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में रिवाज नहीं बदल पाए अशोक गहलोत, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा