Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान में हर पांच साल में मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के चलन को तोड़ देगी. साथ ही 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाएगी. सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और चुनाव के दौरान धर्म पर बात कर रही है.


सचिन पायलट ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में कहा कि राजस्थान में 30 साल की परंपरा, बीजेपी के पांच साल, कांग्रेस के पांच साल... वह परंपरा टूटने वाली है. लोगों ने देखा है केंद्र में बीजेपी का शासन है और वह बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह करने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन हमारा मुद्दा विकास का है. पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे.


इन राज्यों में होगी कांग्रेस की जीत-पायलट
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के नतीजे हर किसी को चौंका देंगे और कांग्रेस वहां भी सरकार बनाएगी. पायलट ने कहा, अगर इन चार-पांच राज्यों में हमारी सरकार बनती है तो कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ मजबूत होगा. यह गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा.


बीजेपी के पास विकास के नाम पर कुछ नहीं
इसके बाद उन्होंने टोंक में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर बीजेपी के पास राजस्थान के लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में कोई योजना है तो वह स्वागत करेंगे. पायलट ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है और कोई रोडमैप नहीं है. वह चुनाव के समय धर्म की बात करते हैं. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को किसी भी धर्म का पालन करने की आजादी है, लेकिन राजनीतिक भाषणों में धर्म का बार-बार इस्तेमाल कुछ घबराहट दिखाता है क्योंकि उनके पास विकास के नाम पर कहने के लिए कुछ नहीं है.


कांग्रेस ज्लद जारी करेगी घोषणा पत्र
पायलट ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून, सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई. उन्होंने कहा, खिलाड़ी भूख हड़ताल पर रहे, महंगाई आसमान छू रही है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बीजेपी शासन में है. केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है और लोग देश स्तर पर बदलाव चाहते हैं. पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. हमारा चुनावी घोषणा पत्र जल्द ही जारी होने वाला है. पार्टी ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में किये गये वादे पूरे किये हैं.


बीजेपी डरी हुई है
सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी भ्रमित और डरी हुई है इसलिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. पायलट ने यह भी कहा कि बीजेपी में टिकट बंटवारे से जनता के बीच गलत संदेश गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर फैसले काफी सोच-विचार कर किये जाते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर असंतोष हो सकता है, लेकिन चुनाव अभियान अच्छा चल रहा है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: ज्वेलर के साथ लूटपाट और हत्या करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक ही परिवार से हैं आरोपी