Rajasthan Elections 2023: राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले राजस्थान शिवसेना के प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही संगठनों में कई पदों पर रहे चंद्र राज सिंघवी (Chandra Raj Singhvi) ने कोटा में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर व्यक्तिगत हमला बोला है. साथ ही कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कई जगह बीजेपी की भी कमजोरी बताई हैं. चंद्रराज सिंघवी ने कहा कि, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को राजस्थान में 120 के करीब सीटें मिलेगी. वहीं कांग्रेस 50 से 60 सीटों पर सिमट कर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय कीर्तिमान भ्रष्टाचार हुआ है और उस भ्रष्टाचार मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष अशोक गहलोत है.
नेहरू गांधी की कांग्रेस खत्म हो गई
चंद्र राज सिंघवी ने अशोक गहलोत गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस को इन्होंने खत्म कर दिया है और गारंटी की कांग्रेस आई है. इन्होंने नेहरू गांधी की कांग्रेस को खत्म कर दिया है. सिंघवी ने आगे कहा कि, कांग्रेस के समय अभूतपूर्व भ्रष्टाचार हुआ है, यदि ईडी समय रहते कार्रवाई करती तो कई लोग सलाखों के पीछे होते. अब आने वाले कई सालों तक कांग्रेस राजस्थान में नहीं आएगी. इन लोगों ने जनता के पांच साल खराब कर दिए हैं.
अशोक गहलोत का पद बड़ा है कद नहीं
चंद्र राज सिंघवी ने कहा कि, अशोक गहलोत का पद बड़ा है कद नहीं, उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ठुकरा कर इन्होंने आला कमान का अपमान किया. कांग्रेस का अपमान किया. इन्हें पद चाहिए था कद नहीं, उन्होंने कहा कि पद कभी बड़ा नहीं होता है. पद तो दिया जाता है, खरीदा जाता है, मांगा जाता हैं, लेकिन कद तो खुद को बनाना होता है. कद बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. सांसदों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मोदी के नाम पर सांसद तो जीतकर आ जाते हैं, लेकिन विधानसभा में खुद की मेहनत होती है, यह उन सांसदों की परीक्षा है.
जाट, गुर्जर कांग्रेस से नाराज
सिंघवी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी ने ब्राह्मण, ठाकुर और अन्य जातियों को भी साधा है जबकि अशोक गहलोत ने गुर्जरों को नाराज किया है. अशोक गहलोत एंटी जाट हैं. जाटों की गहलोत के प्रति गहरी नाराजगी है. उन्होंने अशोक गहलोत को अशोक खान तक कह दिया. उन्होंने कहा कि, दंगों में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ है. एक तरफ 50 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है, दूसरी तरफ कुछ भी नहीं, कन्हैया हत्याकांड इसका उदाहरण है.
हाड़ौती में बीजेपी को 13 सीट मिल रही हैं
सिंघवी ने कहा कि, हाड़ौती में भी बीजेपी करीब 12-13 सीट मिल रही है, जबकि पूरे राजस्थान में उन्होंने अलग-अलग संभागों पर अपने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि, अधिकांश संभाग पर बीजेपी का वर्चस्व रहेगा और बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. चंद्रराज ने कहा कि, कांग्रेसी वंदे मातरम नहीं बोलते, सनातन का अपमान करते हैं, धर्म पर आघात करते हैं, आर्मी पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसी कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो गया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने जनता के 5 साल बर्बाद कर दिए हैं. उन्होंने बीजेपी के लिए भी कहा कि, यदि भारतीय जनता पार्टी सही रूप से टिकट बांटती तो 10 सीटें और बढ़ सकती थी.
अशोक गहलोत पर किया तंज
उन्होंने अशोक गहलोत के लिए कहा कि, सोनिया गांधी के इशारे पर जब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिल रहा था तो उन्हें त्याग करते हुए सीएम का पद छोड़ना चाहिए था, लेकिन उन्होंने पद को अहमियत दी कद को नहीं दी. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत अवगुण संपन्न हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष में अब सचिन पायलट प्रतिपक्ष के नेता होंगे. अशोक गहलोत का सुपड़ा साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे के पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, पार्टी में बेशक सीएम के आधा दर्जन चेहरे होंगे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कद काफी बड़ा है और राजनीतिक लिहाज से वसुंधरा राजे न जिस तरह से राजस्थान में काम किया है वह बीजेपी को वापस सत्ता में ला रही है.