Rajasthan Elections: सीएम गहलोत के 'विजन 2030' पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, 'सरकार समाप्त हो चुकी, अब सर्कस...'
Rajasthan Assembly Elections 2023: थर्ड नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट देखने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर पहुंचे. उन्होंने यहां खिलाड़ियों से मुलाकात की.
![Rajasthan Elections: सीएम गहलोत के 'विजन 2030' पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, 'सरकार समाप्त हो चुकी, अब सर्कस...' rajasthan elections union minister gajendra shekhawat takes a dig at cm gehlot on his vision 2030 ann Rajasthan Elections: सीएम गहलोत के 'विजन 2030' पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, 'सरकार समाप्त हो चुकी, अब सर्कस...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/dd1fc9aaea860e18f87773973649f0c91696076020532490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा के कुछ ही दिन रह गए हैं. अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभवत आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में लगातार अलग-अलग जिलों में पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का दौरा चल रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) उदयपुर (Udaipur) का दौरा किया. मीडिया बातचीत करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे 'विजन 2030' योजना पर कहा सरकार समाप्त हो चुकी, अब केवल सर्कस चल रहा है.
गजेंद्र शेखावत उदयपुर में आयोजित थर्ड नेशनल फिजिकल डिस एबिलिटी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट देखने पहुंचे. उन्होंने यहां खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट किट दिया. गजेंद्र शेखावत ने मीडिया से पीएम नरेंद्र मोदी के 2 अक्टूबर होने जा रहे राजस्थान दौरे पर भी बात की. शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी का सांवलिया जी और जोधपुर में प्रवास रहेगा. इस दौरान वह राजस्थान के लोगों को भारत सरकार की तरफ से हजारों करोड़ रुपए की योजना की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश विकसित की ओर आगे बढ़ रहा है वह हमारा सौभाग्य है.
सीएम गहलोत के विजन 2030 को बताया हास्यास्पद
जब मंत्री शेखावत से सीएम गहलोत के विजन 2030 के बारे में पूछा गया है तो उन्होंने कहा कि ''इससे हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता है. जिस व्यक्ति को राजस्थान की जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य दिया हो. उम्र के चौथे-पांचवें दशक में मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला. वह अपने तीसरी पारी के अंतिम चरण में, वह भी दो महीने बचे हैं. तब लोगों से सुझाव एकत्रित करके 2030 की रचना करने की कल्पना करता है. वह भी जानते हैं और उनका दल भी जनता है कि उनकी सरकार मात्र संवैधानिक आयुष पूरा कर रही है. सरकार समाप्त हो चुकी है अब सिर्फ सर्कस रह गया है.''
ये भी पढ़ें- Bharatpur: 100 रुपये का लालच देकर सफाई के लिए किशोर को टंकी में उतारा, डूबने से मौत, ठेकेदार पर केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)