Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. राजे ने कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, "अब जाते-जाते कांग्रेस सरकार राहत देने का अभिनय कर रही है. ऐसा पिटारा खोल रही है, जिसमें दिखावे के अलावा कुछ नहीं. आखिरी समय में कांग्रेस की ये राहत घोषणाएं सिर्फ चार दिन की चांदनी है." बता दें कि पूर्व सीएम ने आज पिपलिया, गरनावद भवानीमंडी, गुराड़िया जोगा, मिश्रोली, सिलेहगढ़, करावन, पगारिया, हरनावदा, डग, गंगधार, चौमहला, उन्हेल सहित 21 गांवों-कस्बों में जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया.
'अस्पताल में डॉक्टरों की कमी'
जनसभा के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा, "जो काम हमने चालू किए, कांग्रेस ने उनके ताले लगा दिए. आज अस्पताल है, पर डॉक्टर नहीं. स्कूल हैं पर टीचर नहीं. पद खाली है, पर नौकरी नहीं. कांग्रेस सरकार ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली की."
'कांग्रेस ने छीना ज्यादा दिया कम'
राजे ने आरोप लगाते हुए कहा, "जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी, यानी आपका पैसा आपसे ही छीन कर आपको बिजली फ्री के रूप में लौटा रहे हैं, लेकिन छीना ज्यादा, दिया बहुत कम. हमारे समय में ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं. ट्रांसफॉर्मर खरीदने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है. कांग्रेस के पांच सालों में बहन बेटियों के स्वाभिमान को चोट पहुंची."
डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा, "आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई. छोटी बच्चियों के साथ रेप हुए. 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं. 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क हुई, 350 किसानों ने आत्महत्या की. वादा करके भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. 19 बार पेपर लीक होने से 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हुआ. युवा आत्महत्या कर रहे हैं, नरेगा में समय पर पैसा नहीं." वहीं राजे ने आमजन से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की.
ये भी पढ़ें