राजस्थान में तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग, अब भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम
Rajasthan News: राजस्थान में मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. ऐसे में राज्य सरकार ने जरूरी निर्देश दिए हैं.
![राजस्थान में तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग, अब भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम Rajasthan Electricity Cut: bhajan lal sharma government review meeting ann राजस्थान में तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग, अब भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/da9d1de69baced0b9b1bc5e53e5858061716366795838124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Electricity: राजस्थान में तापमान बढ़ता जा रहा है. रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजधानी जयपुर में बीती मंगलवार रात पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच प्रदेश के कई जिलों से बिजली कम मिलने की शिकायत आने लगी हैं. इसके लिए सरकार अब 'मिशन बिजली' के मोड पर आ गई है. खुद सीएम ने इसकी कमान संभाल ली है. कई निर्देश दिए हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक ने बिजली आपूर्ति की समीक्षा की है. उन्होंने बिजली अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. फील्ड में अभियंताओं को ग्रिड सब स्टेशनों का नियमित दौरे करने के निर्देश दिए हैं.
जीएसएस वार बिजली की उपलब्धता एवं आपूर्ति की स्थिति, छीजत, मेंटिनेंस और उपकरणों की ठीक से जांच करने की बात कही हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यालय से प्रत्येक जोन में एक वरिष्ठ अधिकारी भेजा जाए जो जोन के संभागीय मुख्य अभियंता के साथ चर्चा कर अभियंताओं के इन दौरों का कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित करें.
'बिजली में कमी नहीं आए'
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक तीनों बिजली वितरण कंपनियों, प्रसारण निगम और ऊर्जा विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली आपूर्ति, रिकवरी, योजनाओं की सर्किलवार समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि आमजन को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है. उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप एक्सचेंज से बिजली खरीदकर भी आपूर्ति करने में कोई कमी नहीं छोड़नी है.
उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली अभियंता मुख्यालय पर डटे रहे. सक्षम स्तर से अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना है. कॉल सेंटर और जीएसएस पर आमजन की बिजली आपूर्ति संबंधी समस्या का त्वरित निस्तारण करना है.
इन योजनाओं पर किया फोकस
सेफ्टी इक्विपमेंट्स का उपयोग करते हुए ही सुधार के काम करने हैं. आलोक ने कुसुम सी योजना की प्रगति की भी समीक्षा और जिससे कि किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन के समय भी बिजली उपलब्ध हो सके. अध्यक्ष डिस्कॉम्स भानुप्रकाष एटरू, अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा, तीनों डिस्कॉम्स व प्रसारण निगम के निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता, मुख्य लेखा नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसमें बड़ी रणनीति बनाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)