Ajmer News: अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने उपभोक्ताओं को सही बिजली का बिल जारी करने के लिए क्रॉस मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है. इसके तहत अजमेर डिस्कॉम के 95 अधिकारियों ने 2 दिन में 11 जिलों के 54142 कनेक्शनों की जांच की. इस दौरान 146 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए. वहीं 7.33 लाख यूनिट्स का अंतर आया है.
95 अधिकारी पहुंचे घर-घर
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि अभियान का मकसद मीटर रीडर की ओर से ली जा रही मीटर रीडिंग की जांच के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सही बिजली का बिल उपलब्ध करवाना है. अभियान के तहत सभी मुख्य अभियंताओं को 10, वरिष्ठ लेखाधिकारियों को 15, अधिशासी अभियंताओं को 20, कनिष्ठ अभियंताओं को 20 और सहायक लेखाधिकारियों को 30 उपभोक्ताओं की क्रॉस मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन के लक्ष्य तय किए गए हैं.
7.33 लाख यूनिट्स का अंतर
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अभियान के तहत जांच के दौरान अजमेर सिटी सर्किल में 5229, अजमेर जिला सर्किल में 54460, भीलवाड़ा सर्किल में 22644, नागौर सर्किल में 47992, झुंझुनू सर्किल में 12472, सीकर सर्किल में 15444, बांसवाड़ा सर्किल में 115403, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 25285, डूंगरपुर सर्किल में 216402, प्रतापगढ़ सर्किल में 36494, उदयपुर सर्किल में 180851 यूनिट्स का अंतर पाया है.
146 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी
अभियान के दौरान डिस्कॉम टीम ने भीलवाड़ा में 6, नागौर में 33, झुंझुनू में 49, सीकर में 16, बांसवाड़ा में 5, चित्तौड़गढ़ में 29 डूंगरपुर में 3, प्रतापगढ़ में 3 और उदयपुर में 2 स्थानों पर बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े हैं. इन सभी बिजली चोरी के प्रकरणों में 1.39 लाख यूनिट्स वीसीआर के माध्यम से कैप्चर किए गए थे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा, जज बोले- घिनोना कृत्य, नरमी उचित नहीं