(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: प्रदेश के 11 जिलों में की गई विद्युत चोरी की जांच, 5.31 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
Raipur: अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर 11 जिलों में 17844 जगहों पर छापा मारा. जिसके बाद इन जिलों में 5.31 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया.
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत सोमवार को 11 जिलों में 17844 जगहों पर छापा मारा. इनमें 2358 जगहों पर बिजली चोरी और 674 जगहों पर बिजली के दुरुपयोग के मामले सामने आए है. इन सभी पर 5.31 करोड़ रूपये जुर्माना लगाया है.
डिस्कॉम के इंजीनियरों ने की जांच
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि निगम की ओ. एंड एम. और विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा, प्रोजेक्ट विंग तथा स्टोर विंग के अभियंताओं को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. इंजीनियरों ने 11 जिलों में 17844 परिसर में जांच की है. जिसमें 2358 विद्युत चोरियां पकड़ी गई है. 674 मामले विद्युत दुरुपयोग के सामने आए हैं. निगम ने इनके विरुद्ध 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
Bundi Rain: बूंदी में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग
सबसे ज्यादा नागौर में 356 मामले
निर्वाण ने बताया कि सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 356 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 71.79 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 29 मामलों पर 7.35 लाख, अजमेर जिला वृत में 42 मामलों पर 7.53 लाख, भीलवाड़ा में 308 मामलों पर 56.57 लाख, झुंझुनू में 267 मामलों पर 43.59 लाख, उदयपुर में 120 मामलों पर 13.79 लाख, राजसमंद में 39 मामलों पर 3.54 लाख, बांसवाड़ा में 203 मामलों पर 20.76 लाख, डूंगरपुर में 49 मामलों पर 6.08 लाख, चितौडगढ़ में 351 मामलों पर 58.26 लाख तथा प्रतापगढ़ में 37 मामलों पर 6.98 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
674 जगह इलेक्ट्रिसिटी का मिसयूज
निगम की एम एंड पी विंग ने 102 मामलों पर 22.27 लाख, विजिलेंस विंग ने 224 मामलों पर 54.34 लाख, प्रोजेक्ट विंग ने 51 मामलों पर 12.49 लाख और स्टोर विंग ने 14 मामलों पर 2.25 लाख रुपए की विद्युत चोरियां पकड कर जुर्माना लगाया है. इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 674 जगह विद्युत दुरुपयोग के मामले दर्ज किए गए. इसके तहत 1.09 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
Bundi Rain: बूंदी में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग