Kota News: कोटा के 58 केंद्रों पर हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में, परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने किए हैं ये इंतजाम
REET Main 2023: पहली पारी में 58 परीक्षा केंद्रों पर 17568 अभ्यर्थी शामिल होंगे, दूसरी पारी में लेवल-द्वितीय गणित,विज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें 47 परीक्षा केंद्र पर 14424 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
Rajasthan News: राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कि जा रही है.कोटा में 25 व 26 फरवरी को परीक्षा होगी.दो दिन होने वाली इस परीक्षा में प्रथम और द्वितीय लेवल के कुल 63166 अभ्यर्थी शामिल होंगे.परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर रोडवेज की ओर से 45 बसें लगाई जाएंगी.इनमें 15 बसें कोटा रोडवेज डिपो की रहेंगी.शेष बसें अन्य डिपो की रहेंगी.परीक्षा दो पारियों में होगी.सुबह की पारी 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5.30 तक बजे होगी.
एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार परीक्षा समय से एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा.पेपर लीक की घटनाओं के चलते हर सेंटर पर दो वीडियोग्राफी कैमरे लगेंगे.प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर से जांच होगी.केंद्रों पर प्राचार्य केंद्राधीक्षक होंगे. राजकीय परीक्षा केंद्रों पर उसी विद्यालय का अतिरिक्त केंद्राधीक्षक रहेगा.निजी केंद्रों में 500 अभ्यर्थी तक एक और इससे अधिक पर दो सहायक केंद्राधीक्षक नियुक्त किए जाएंगे.केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए चार सतर्कता दल बनाए गए हैं.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 58 परीक्षा केंद्रों पर 17568 अभ्यर्थी शामिल होंगे,जबकि दूसरी पारी में लेवल-द्वितीय गणित,विज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें 47 परीक्षा केंद्र पर 14424 अभ्यर्थी शामिल होंगे.25 फरवरी को लेवल-द्वितीय के 57 केंद्रों पर सामाजिक ज्ञान पेपर में 17135 अभ्यर्थी शामिल होंगे.दूसरी पारी में लेवल-द्वितीय के 48 केंद्रों पर हिन्दी पेपर में 14039 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
टकराई परीक्षाओं की तिथियां
केंद्रीय विद्यालय की ओर से प्राथमिक अध्यापक भर्ती के लिए केवीएस पीआरटी और शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि एक ही दिन और एक ही समय होने के कारण दोनों परीक्षाओं की तिथि टकरा गई है.इससे कई अभ्यर्थी असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिरकार कौन सी परीक्षा दी जाए. ऐसे में अब उनकी एक परीक्षा छूटेगी.
अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि जेके पैवेलियन नयापुरा,उम्मेद सिंह स्टेडियम,जेईई में राजकीय मोटेसरी स्कूल,संत कोटा देश की तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश पर में ठहरने की व्यवस्था की गई है.महर्षि गौतम सामुदायिक भवन, बालाजी मार्केट के पास में ठहरने की व्यवस्था की गई है. माइक,परीक्षा के लिए पेयजल,बिजली,पानी के टैंकर, फर्श,रजाई,गद्दे,प्रत्येक स्थान पर एक विद्यार्थी पंजीकृत हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है.अभ्यर्थी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Body Donation: पति के निधन के बाद पत्नी ने दान किया शव, इस मेडिकल कॉलेज के छात्र करेंगे अध्ययन