Delhi Polls 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश मिलेगा. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाता हैं.


राजस्थान सरकार ने उन्हें दिल्ली विधानसभा आम चुनाव के मतदान दिवस 5 फरवरी को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश समस्त विभागाध्यक्षों दिये हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का राजनैतिक तौर पर यहां पर बड़ा असर पड़ता है. 


इन्हे किया गया है प्राधिकृत


उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में कार्यरत अधिकारी या कर्मचारी, जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाता है. द्वारा आवेदन करने पर सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बोर्ड, निगमों आदि के विभागाध्यक्षों को प्राधिकृत किया गया है.


इसी के साथ श्रम विभाग द्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों के निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं तथा जयपुर जिले के ऐसे कार्मिक जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता है. उन्हें उनके क्षेत्र में मतदान दिवस दिनांक 5 फरवरी 2025 के लिए सभी संस्थानों में कार्यरत सभी कामगारों को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए विनिर्दिष्ट किया गया है.


राजस्थान के नेताओं ने संभाली है कमान


दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कई दिग्गज नेता प्रचार में लगे है. कई को स्टार प्रचारक भी बनाया गया है. बीजेपी ने डॉ सतीश पूनियां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां, डॉ अलका गुर्जर को लगाया गया है. वहीँ, कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप की कोशिश के दोषियों को कड़ी सजा, 20 साल का कठोर कारावास और आर्थिक दंड