Rajasthan Employment: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार उन सभी पदों को भरना चाह रही है जहां पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. ऐसे में सभी विभागों में अभियान जारी है. अब बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष के 247 पद, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 पद एवं सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के 39 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.
शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा.
यह करना होगा
एक बारीय परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन-पत्र, सामान्य दिशा निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से करना पड़ेगा. इसके अतिरिक्त इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं. किसी भी प्रकार के मार्गनिर्देशन, सूचना तथा स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 0145-2635212, 2635200 पर संपर्क किया जा सकता है.
4 सितंबर से शुरू होगा काम
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत सामाजिक विज्ञान विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की जा चुकी है. इस सूची में सम्मिलित 3293 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन 4 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक किया जाएगा.
पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र व अन्य प्रपत्रादि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र को दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक एवं समय पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा.
इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग द्वारा अपलोड किये गए 2 पात्रता प्रपत्रों व काउंसलिंग पत्र के साथ आवश्यक दिशा-निर्देशों को डाउनलोड कर उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हुए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें. काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना होगा अन्यथा काउंसलिंग से वंचित कर दिया जाएगा.