Rajasthan Government Employment Plannings: राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां की सरकार (Rajasthan Government) ने प्रदेश में करोड़ों के निवेश को मंजूरी दे दी है. इसके बाद राज्य में नौकरी (Rajasthan Government Jobs) के कई अवसर उपलब्ध हो जाएंगे. मोटे तौर पर बात की जाए तो इन निवेशों के बाद करीब 26 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan Gehlot Government) ने 71486.4 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है. जिसके तहत हजारों बेरोजगारों को रोजगार (Rajasthan Sarkari Naukri) मिल सकता है. ये प्रस्ताव कई क्षेत्रों के लिए पास हुआ है जैसे एग्रो प्रॉसेसिंग, टेक्सटाइ, फार्मा, सीमेंट, ऑटो आदि.
ये कंपनियां हुईं शामिल –
राज्य सरकार को प्रस्ताव देने वाली कंपनियों में होंडा कार्स, सेंट गोबिन, लेंसकार्ट रिन्यू पावर, एचपीसीएल मित्तल, सेरामेक्स, क्रिस फार्मा, हीरो इलेक्ट्रिक वेहिकल आदि का नाम शामिल है.
इस वजह से मिल रही है राज्य को सुविधाएं –
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की इंडस्ट्रियल पॉलिसीज के कारण ये प्रस्ताव मिल रहे हैं. यही नहीं आने वाले समय में राजस्थान की इंडस्ट्रियल पावर और बढ़ेगी क्योंकि कई इंटरनेशनल कंपनियां यहां अपनी यूनिट्स सेट करना चाहती हैं.
समिट की तैयारी के दिए निर्देश –
इसके साथ ही गहलोत सरकार ने इनवेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों पर भी जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये राज्य के औद्योगिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस पर खास फोकस रखें. साथ ही ये भी देखें की बीकानेर डिवीजन में सिरेमिक इंडस्ट्री के विकार का क्या संभावना है.
यह भी पढ़ें: