Bharatpur Crime News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में पुलिस और साइबर ठगों की मुठभेड़ हो गयी. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की टीम साइबर ठगों को पकड़ने गयी थी. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों का पीछा किया. एक साइबर ठग ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मियों ने खेत में लेटकर जान बचाई. जवाबी कार्रवाई के लिए  पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. आत्मरक्षा में चलायी गयी गोली से एक साइबर ठग घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर दो साइबर ठगों को पकड़ लिया. पूछताछ में घायल की पहचान 19 वर्षीय साकिर मोहम्मद के रूप में हुई. साकिर मोहम्मद कामां के बोलखेड़ा गांव का रहने वाला है.


घायल की तलाशी लेने पर 3 मोबाइल, 2 चेकबुक, 3 फर्जी एटीएम, 1 फर्जी सिम कार्ड, स्वीप मशीन और 1260 रुपये नकद मिले. दूसरे आरोपी की पहचान 22 वर्षीय साबू के रूप में हुई. साबू भी साकिर के गांव का रहने वाला है. बता दें कि मेवात में साइबर क्राइम को रोकने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है. भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर ऑपरेशन एंटी वायरस की शुरुआत मार्च में हुई थी.


पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे थे साइबर ठग


ऑपरेशन एंटी वायरस की कार्रवाई में अब तक पुलिस ने 600 से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि दोनों साइबर ठगों से 27 मोबाइल, 40 फर्जी सिमकार्ड, 13 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, दो चेक बुक, एक बाइक और 1 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिस गांव में साइबर ठगी की ज्यादा वारदात होती है उन गांव को चिन्हित किया जा रहा है. साइबर क्राइम होने वाले गांव को A कैटेगरी और B कैटेगरी में रखा है.


ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत मिल रही बड़ी सफलता


लगातार उन गांव में दबिश दी जा रही है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पिछले दो दिन में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस वोलखेड़ा गांव पहुंची थी. सड़क किनारे दो लोग मोबाइल चलाते नजर आए. पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों खेतों की तरफ भागने लगे. भागने के दौरान पुलिस की दोनों से मुठभेड़ हो गयी. 


ये भी पढ़ें-


जोधपुर के लोहावट में भारी बारिश से चारों ओर पानी ही पानी, पुलिस थाना सहित 300 घर प्रभावित