Rajasthan Dholpur Encounter: राजस्थान के धौलपुर जिले के बीहड़ में रहने वाले डकैत अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लूट, अपहरण, मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने वाले डकैत राजवीर उर्फ रज्जो गैंग और के बीच पुलिस मुठभेड़ हुई. डकैत राजवीर और उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें डकैत राजवीर घायल हो गया है. घायल राजवीर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बसेड़ी थाना क्षेत्र में पिपरौन की पुलिया के पास डकैत राजवीर उर्फ रज्जो अपने साथियों के साथ मौजूद है. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. वहीं इस मुठभेड़ में डकैत राजवीर की जांघ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. राजवीर के घायल होने पर उसके साथी उसे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने डकैत राजवीर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
तीन राज्यों में इनामी घोषित
डकैत राजवीर पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य ने ईनाम घोषित कर रखा है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा राजवीर पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के आगरा जॉन द्वारा भी 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. डकैत राजवीर धौलपुर जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में दूसरे नंबर पर है. डकैत राजवीर के खिलाफ डकैती, लूट, अपहरण, मारपीट और राजकार्य में बाधा के मामले दर्ज है. राजवीर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से वांटेड बताया जा रहा है.
दो डकैत फरार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डकैत राजवीर उर्फ रज्जो अपने दो साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठे थे. धौलपुर पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल अशोक मीणा को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि डकैत राजवीर अपन दो साथियों के साथ पिपरौन पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना के बाद टीम गठित कर डकैत राजवीर के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई.
वहीं जब पुलिस वहां पहुंची तो डकैत राजवीर ने फायरिंग शुरू कर दी. डकैत राजवीर की तरफ से सात राउंड फायरिंग की गई. इसके बाद अपने बचाव में पुलिस की टीम ने भी पांच राउंड फायरिंग की. पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में डकैत राजवीर की जांघ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने दबोच लिया. वहीं राजवीर के अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने राजवीर के पास से एक देशी कट्टा लोटेड 315 बोर और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया. डकैत राजवीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है.