Crime News: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, 22 गोवंश को कराया गया मुक्त
Bharatpur News: राजस्थान में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने 2 वाहनों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 22 गोवंश को मुक्त कराया है. पशु तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
Rajasthan Bharatpur Cattle Smugglers: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में पुलिस ने 2 वाहनों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 22 गोवंश को मुक्त कराया है. अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और तस्करों (Smugglers) के बीच गोलीबारी भी हुई है. रविवार तड़के पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के बाद सीकरी इलाके में 2 वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. हालांकि, तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे. तस्करों को पकड़ने का प्रयास जारी है.
जारी है पुलिस का अभियान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहनों में 6 गायों समेत कुल 25 पशुओं की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने कहा कि 3 जानवरों को मृत पाया गया और शेष को एक गौशाला में ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि पशु तस्करों (Cattle Smugglers) के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस ने 3 तस्करों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि, राजस्थान में पशु तस्कर सक्रिय हैं. हाल ही में धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने पशुओं की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 28 पशुओं को छुड़ाकर 2 गाड़ियों को भी जब्त किया था. तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: