Rajasthan Power Cut: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. गर्मी के चलते बिजली की डिमांड भी बढ़ गई हैं, वहीं कोयले की कमी से बिजली संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश में बिजली संकट की इस घड़ी में संभाग से लेकर जिला मुख्यालयों तक बिजली कटौती का फैसला किया गया है.


ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक के बाद गुरुवार से बिजली कटौती का फैसला किया है. संभाग मुख्यालयों पर एक घंटे, जिला मुख्यालयों पर दो घंटे बिजली कटौती होगी. जयपुर, जोधपुर, अजमेर में सुबह 7 से 8 बजे तक और कोटा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर संभाग मुख्यालयों पर सुबह 8 से 9 बजे तक पावर कट रहेगा.


इस तरह से होगी कटौती


नगरपालिका क्षेत्रों और कस्बों में तीन घंटे कटौती होगी. कस्बों में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल शेड्यूल के हिसाब से कटौती जारी रहेगी. इंडस्ट्रियल कनेक्शन को शाम 6 से रात 10 बजे तक लोड क्षमता की केवल 50 फीसदी बिजली दी जाएगी.




Indian Railways: रेल यात्रियों का सफर होगा आसान, इन 17 जोड़ी रेलसेवाओं में जोड़े जा रहे हैं अस्थाई डिब्बे, पढ़ें पूरी लिस्ट


किसानों को दिन की जगह रात में मिलेगी 5 घंटे बिजली


किसानों को अब ​सिंचाई के लिए रात में ही बिजली दी जाएगी. सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के ब्लॉक में दी जाने वाली कृषि बिजली अब रात में दी जाएगी. किसानों को दी जाने वाली बिजली का समय एक घंटे कम कर दिया है.


4 करोड़ 80 लाख यूनिट की कमी, इसलिए कटौती


प्रदेश में बिजली की डिमांड और सप्लाई के बीच बहुत बड़ा गैप आ गया है. राजस्थान में बिजली की डिमांड 35 फीसदी बढ़ गई है. राज्य में रोजाना 4 करोड़ 80 लाख यूनिट की कमी है. इस गैप को पूरा करने के लिए अब बिजली कटौती का फैसला किया गया है. कोयले की कमी के कारण पावर प्लांट में प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. फिलहाल हालात सामान्य होने तक कटौती जारी रहेगी.


Rajasthan: नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा, जज बोले- घिनोना कृत्य, नरमी उचित नहीं