Heeralal Nagar Target Congress: राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार के ऊर्जा मंत्री और लोकसभा सीट प्रभारी हीरा लाल नागर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा बीजेपी कार्यालय पहुंचे. राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर संगठनात्मक समीक्षा करने भीलवाड़ा दौरे पर आए जहां पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अगवानी करते हुए उनका दुपट्टा और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
वहीं कार्यालय में उपस्थित बीजेपीइयों ने भी दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया. इसी दौरान मंत्री नागर मीडिया से भी रूबरू हुए, बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ बीजेपी के संकल्प की चर्चा की. उन्होंने कहा की कश्मीर में धारा 370 को हटाने, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे बड़े संकल्प पूरे किए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से नाराज होकर लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. बीजेपी में उन सब का स्वागत है. बीजेपी इनका साथ लेकर अपना वोट प्रतिशत बढ़ा रही हैं. बीजेपी अच्छे लोगों का चयन कर उन्हे शामिल कर रही है.
ऊर्जा मंत्री नागर ने मीडिया को बताया
ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर आज भीलवाड़ा आए. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय कोयले की खरीदी में हुए घालमेल की जांच करने की बात कही. साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों से कोई भी राजनेता प्रधानमंत्री की नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी के साथ भागीदार बनना चाहता तो हम उनका स्वागत करते हैं.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की चर्चा
ऊर्जा मंत्री नागर के स्वागत के बाद उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी पूरी है. बीजेपी इस बार भी पिछली बार की 25 सीटों का रिकॉर्ड था. उसको कायम रखेगी. पिछली बार से ज्यादा बहुमत और मतों के अंतर से हम प्रदेश की 25 लोकसभा सीट जीतकर आएंगे. क्योंकि बीजेपी का मजबूत संगठन व निरंतर बुथ व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से धरातल पर काम कर रहे हैं. प्रदेश में लगातार हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ रहा है. वहीं देश में बीजेपी की 400 लोकसभा सीटों का लक्ष्य पूरा होगा.
बीजेपी में शामिल होने पर बोले नागर
कांग्रेस के राजनेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से निरंतर उनके नेता निराश हो रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी के साथ विकास में भागीदार बनना चाहते हैं तो हम बीजेपी पार्टी में स्वागत करते हैं. बीजेपी पार्टी भ्रष्टाचार पसंद नहीं करती है और हमारी पार्टी पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है अगर दूसरे राजनीतिक दल से व्यक्ति बीजेपी में आकर सही राह पर चलना चाहता है तो हमे कोई दिक्कत नहीं है यहां उनको ठीक होकर काम करना पड़ेगा.
प्रदेश में बिजली और कोयले की कोई कमी नहीं है
प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में कोयले की कमी के सवाल पर ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि कोयले की कमी पिछली सरकार के समय रही थी उस समय कोयले की खरीदी में घालमेल हुआ था उसकी वजह से हमें दाम (रुपये)भी ज्यादा देने पड़े और कोयला भी घटिया मिला. वर्तमान में हमारे निरंतर प्रयास से 25 से 30 रैक कोयले की आ रही है और हमने माइंस की पोजीशन भी ले ली है उससे भी कॉल आने लग गया. कॉल इंडिया से निरंतर कोयला मिल रहा है आने वाले समय में भी प्रदेश की बिजली इकाइयों में कोयले की कमी नहीं खलेगी.
नागर ने ली समीक्षा बैठक
बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने और केंद्र की उपलब्धियों को बताने पर जोर दिया.
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेंवाडा, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया बीजेपी जिला कार्यालय जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचानी, शंकरलाल जाट, छैल बिहारी जोशी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, राजेश सेन, कुलदीप शर्मा, मनोज बुलानी, मुकेश चेचाणी, मीनाक्षी नाथ, आकाश मालावत, दिलीप सिंह राणावत, विजय हिंगोरानी, थानसिंह, गोपाल सोनी, कमल सिंह पुरावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे.
(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Amit Shah In Rajasthan: सोशल मीडिया टीम पर खास फोकस, सीएम भजनलाल की मौजूदगी में टीम से मिले अमित शाह