Rajasthan Energy Minister Take Charge: राजस्थान के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार (8 जनवरी) को विद्युत भवन पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राज्य के उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करना उनका लक्ष्य रहेगा. विद्युत भवन में पदभार ग्रहण करने के दौरान नागर ने कहा कि शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों को भी दिन के समय यथा सम्भव बिजली आपूर्ति के प्रयास किए जाएंगे.


नागर ने आरोप लगाया कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार विद्युत विभाग पर भारी कर्जा और जर्जर विद्युत तंत्र छोड़कर गई है. ऊर्जा मंत्री ने कहा अपनी गलत नीतियों और कोयला खरीद में भ्रष्टाचार के चलते पिछली कांग्रेस सरकार के दौर में राज्य के बिजलीघर कोयला संकट का सामना करते रहे. अब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के कारण हमारा बेहतर तालमेल बैठ गया है. छत्तीसगढ़ की कोयला खदानों में उत्पादन शुरू होने लगा है और हमारी आपूर्ति भी मिलने लगी है.


'सोलर पवर और विंड पावर के लिए नए क्षेत्रों को खोजा जाएगा'
ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि आने वाले समय में बिजली उत्पादन क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा. ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर पावर और विंड पावर के लिए नए क्षेत्रों को खोजा जाएगा. नागर ने पिछली सरकार की मुफ्त बिजली की योजना पर कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार समीक्षा कर उपभोक्ता के हित में जो भी सम्भव होगा, वह निर्णय लेगी. उपभोक्ता पर विद्युत बिल का भार नहीं बढ़े, इसके लिए बिजली की छीजत कम से कम करने का प्रयास किया जाएगा.


विस्तृत रूप से करवाया जाएगा ऑडिट
नागर ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौर में कोयला खरीद में हुए भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में कहा कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए विस्तृत रूप से ऑडिट करवाया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगी. इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. व्यवहारिक रूप से जैसी सरकार होती है वैसा ही प्रशासन तंत्र होता है, इस बात को अधिकारी भी अच्छी तरह समझते है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और बढ़ेगी सर्दी, जयपुर समेत इन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट