Rajasthan News Today: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान एससी और एसटी समाज के खिलाफ होने वाले अपराधों पर फौरन कार्रवाई की जाती थी. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार बदलने के साथ ही प्रदेश में एससी और एसटी के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. 


बढ़ते अपराध पर गहलोत ने क्या कहा?
प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर पोस्ट संदेश में लिखा, "राजस्थान में हमारी सरकार के दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ होने वाले अपराधों पर तुरंत कार्रवाई की जाती थी" उन्होंने कहा, "उस दौरान पुलिस हमेशा पीड़ित पक्ष के साथ मजबूती से खड़ी दिखती थी."




'सरकार बदलते ही बढ़े SC-ST के खिलाफ अपराध'
बीजेपी की अगुवाई वाली भजनलाल शर्मा सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने लिखा, "सरकार बदलने के बाद से प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अपराधों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है." 


उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध में दिसंबर 2023 की तुलना में 2024 के जनवरी में 32.7 फीसदी, फरवरी में 33.7 फीसदी, मार्च में 34.1 फीसदी, अप्रैल में 19.5 फीसदी, मई में 62.5 फीसदी और जून में 53.37 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.


गहलोत ने की सीएम से संज्ञान लेने की मांग 
जोधपुर के शेरगढ़ थाने में दर्ज एससी एसटी के एक मामले का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा, "जोधपुर की यह घटना दिखाती है कि दलितों के खिलाफ अत्याचारों पर सरकार और पुलिस का कोई ध्यान नहीं है." उन्होंने कहा, "आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही, लेकिन आरोपी पीड़ितों पर आसानी से हमला कर पा रहे हैं."


कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सरदारपुर सीट से कांग्रेस विधायक अशोक गहलोत ने लिखा, "ऐसी घटनाएं राजस्थान की सरकार के माथे पर कलंक हैं, जिनकी जिम्मेदारी से वह बच नहीं सकती है." उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री को खुद संज्ञान लेकर दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, कोटा में बेसमेंट में चल रही कई लाइब्रेरी पर कार्रवाई, प्रशासन ने जड़ा ताला