Rajasthan: CS सुधांश पंत के पचपदरा रिफाइनरी दौरे से चढ़ा सियासी पारा, अशोक गहलोत बोले- 'अपने आकाओं को खुश...'
Rajasthan News: अशोक गहलोत ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा की चलती नहीं है. चीफ सेक्रेटरी चुनाव के दौरान किसी भी तरह की रिव्यू मीटिंग करने जा नहीं सकता है, लेकिन फिर भी चीफ सेक्रेटरी यहां आए.
![Rajasthan: CS सुधांश पंत के पचपदरा रिफाइनरी दौरे से चढ़ा सियासी पारा, अशोक गहलोत बोले- 'अपने आकाओं को खुश...' Rajasthan Ex CM Congress Leader Ashok Gehlot attacks On CS Sudhansh Pant to Pachpadra Refinery visit ANN Rajasthan: CS सुधांश पंत के पचपदरा रिफाइनरी दौरे से चढ़ा सियासी पारा, अशोक गहलोत बोले- 'अपने आकाओं को खुश...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/d96e3f84d5b75b0d2e17d96b1435338a1714028188969489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Latest News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत के जोधपुर दौरे के मुद्दे को एबीपी न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था. अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोरदार हमला बोला है. अशोक गहलोत ने आज जोधपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुधांश पंत रिफाइनरी का बहाना बनाकर जोधपुर और बाड़मेर के अधिकारियों को धमकाने आए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा की चलती नहीं है. चीफ सेक्रेटरी चुनाव के दौरान किसी भी तरह की रिव्यू मीटिंग करने जा नहीं सकता है, लेकिन फिर भी चीफ सेक्रेटरी यहां आए और रिफाइनरी का बहाना करके अधिकारियों को धमका के गए हैं. मुख्य सचिव सुधांश पंत अपने आकाओं को खुश करने के लिए यहां आए थे.'
उन्होंने आगे कहा कि 'कोटा के प्रहलाद गुंजल को भी धरना देना पड़ा. मुझे यहां पर बताया गया कि हमारे जोधपुर के प्रत्याशी भी धरना देने की तैयारी में थे, क्योंकि दो-दो घंटे हमारे जिला अध्यक्ष को पोस्टर पम्पलेट के लिए जाकर बैठना पड़ा.'
हाल ही में जोधपुर पहुंचे थे मुख्य सचिव
बता दें 22 अप्रैल को मुख्य सचिव सुधांश पंत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. इस दौरान संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह रेंज आईजी विकास कुमार, डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित कई अधिकारी रेलवे स्टेशन पर वेलकम के लिए मौजूद थे.
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पचपदरा रिफाइनरी और वहां बनने जा रहे पेट्रोल केमिकल कंपलेक्स के इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर कुछ इशू है. रिफाइनरी के कामों पर समीक्षा बैठक के लिए वह आए हैं. आचार संहिता के बीच इस तरह की समीक्षा बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सामान्य बैठक है. अधिकारी कामों को लेकर बैठक कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट चुनाव से पहले से चल रहा था. इसमें चुनाव और आचार संहिता से कोई लेना देना नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)